देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी आज,बाबाधाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, सुरक्षा चाकचौबंद
सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर शिवभक्तों से केसरियामय हो गया है. रविवार की शाम से ही कांवरियों की कतार लंबी होती चली गयी. देर रात में यह कतार 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबी हो गयी. सोमवार अहले सुबह जैसे ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला तो देवघर हर-हर महादेव की जाप से […]
सावन की दूसरी सोमवारी पर देवघर शिवभक्तों से केसरियामय हो गया है. रविवार की शाम से ही कांवरियों की कतार लंबी होती चली गयी. देर रात में यह कतार 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबी हो गयी. सोमवार अहले सुबह जैसे ही मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुला तो देवघर हर-हर महादेव की जाप से गुंजायमान हो उठा.
इस बार भी सावन में देवघर में हर साल के मुकाबले अधिक संख्या में कांवरिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, हीलियम बैलून से मॉनिटरिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है. साथ ही रेफ,एनडीआरएफ,एसएसबी,एटीएस,बम निरोधक दस्ता,डॉग स्कवायड जैसे सुरक्षा के मद्देनजर तैनात की गयी है. इससे पहले सावन कृष्ण पक्ष एकादशी पर रविवार को लगभग दो लाख कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा जल उठा बाबाधाम प्रस्थान किया.
सुबह से ही कांवरियों की भारी भीड़ रही. कांवरिया पथ पर कई जगह बेतरतीब वाहन व बाइक लगा दिये जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दूसरी सोमवार को जलार्पण के लिए 7866 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर बाबाधाम गये. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार सात हजार 484 पुरुष व 382 महिला डाकबम शामिल थीं. जबकि, साधारण कांवरिया एक लाख 85 हजार ने गंगा जल लेकर बाबाधाम को प्रस्थान किया.
स्पेन की महिलाएं गंगाजल ले देवघर रवाना
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला देखने स्पेन से आयी मारिया व मैरीवेल ने कहा, इट्स वेरी नाइस प्लेस. श्रावणी मेला इज द वर्ल्ड्स फेमस फेयर. दुनिया का सबसे लंबा मेला देख दोनों विदेशी महिलाओं ने कहा कि इट्स वेरी इंटरेस्टिंग एंड ज्वॉयफुल मूवमेंट.
उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में इस मेले के चर्चे हैं. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखने और जानने की उत्सुकता मेरे दिल में लंबे समय से थी. गंगा घाट पर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर व गंगा का मनोरम दृश्य देख वह अभिभूत थी.