दसवीं व बारहवीं के टॉपरों को मेंटर्स एडुसर्व देगा नि:शुल्क शिक्षा : निदेशक
भागलपुर : इस्टर्न इंडिया का सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने घोषणा की है कि जो छात्र 10वीं व 12वीं बोर्ड में टॉप टेन व स्टेट टॉपर या जिला टॉपर हैं उन्हें एडुसर्व कैंपस में नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. उनसे सिर्फ नामांकन शुल्क लिया जायेगा. छात्रों को स्पॉट टेस्ट में प्रदर्शन […]
भागलपुर : इस्टर्न इंडिया का सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने घोषणा की है कि जो छात्र 10वीं व 12वीं बोर्ड में टॉप टेन व स्टेट टॉपर या जिला टॉपर हैं उन्हें एडुसर्व कैंपस में नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. उनसे सिर्फ नामांकन शुल्क लिया जायेगा. छात्रों को स्पॉट टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार अचीवर्स कैंपस में नि:शुल्क रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जायेगी.
जेइइ एडवांस में चयनित जिन छात्रों का रैंक पांच हजार व उससे कम है व जेइइ मेन में चयनित जिन छात्रों का रैंक 10 हजार या उससे कम है और वे अपना रैंक बेहतर करना चाहते हैं तो उन्हें अचीवर्स कैंप में नि:शुल्क शिक्षा, रहने व भोजन की व्यवस्था की जायेगी. आनंद ने बताया कि टॉप टेन स्टेट व जिला टॉपरों को अन्य प्रकार की छूट दी जायेगी. जेइइ एडवांस, नीट, जेइ मेन, एमएस, जीपमर, एनटीएसइ, केबीपीवाइ में छात्रों को योग्यता अनुसार छात्रवृत्ति दी जायेगी.
रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है इम्पैक्ट कॉलेज
भागलपुर. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इम्पैक्ट कॉलेज प्रोफेशनल पढ़ाई के क्षेत्र में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भूमिका निभा रहा है. यही कारण है कि कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीसीपी, बीएमसी कोर्स में नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ रही है, जबकि सीट की संख्या अब शेष मात्र है.
कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि छात्रों की रूचि को देखते हुए आर्यभट्ट ज्ञान विवि ने बीबीए और बीसीए के सीटों को बढ़ा कर दोगुणा कर दिया है. गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है. आनेवाले समय में जल्द ही एमजेएमसी, एमकॉम, एमसीए, मास्टर इन बिजनस एप्लीकेशन, मास्टर इन कॉमर्स और मास्टर इन जर्नलिज्म की पढ़ाई शुरू की जाएगी.