सभी के सहयोग से विवि का होगा विकास
टीएमबीयू के 61वें कुलपति के रूप में प्रो विभाष चंद्र झा ने संभाला पदभार, बोले भागलपुर : प्राथमिकता में विवि की गरिमा को उच्च करना है. इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. विवि छात्र, शिक्षक व कर्मी से चलता है. सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. सहयोग मिलने की आशा है. सोमवार को […]
टीएमबीयू के 61वें कुलपति के रूप में प्रो विभाष चंद्र झा ने संभाला पदभार, बोले
भागलपुर : प्राथमिकता में विवि की गरिमा को उच्च करना है. इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. विवि छात्र, शिक्षक व कर्मी से चलता है. सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. सहयोग मिलने की आशा है. सोमवार को करीब दोपहर 2.56 मिनट पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रो विभाष चंद झा ने पदभार ग्रहण किया.
उन्होंने 61वें कुलपति के रूप में कार्य भार संभाला. उन्होंने कहा कि विवि का विवि तक कार्य सीमित नहीं होता है, क्योंकि विवि से समाज जुड़ा होता है. जो भी कार्य करते है, वह समाज के लिए करते हैं. किसी विषय की उपयोगिता सामाजिक विकास के लिए होती है. चाहे बॉटनी, रसायन, भूगोल व स्पेश साइंस की पढ़ाई करें.
विवि से समाज की बहुत ज्यादा उम्मीद बनती है. विवि भी विकास की राह में आगे बढ़ पायेगा. इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि समाजिक उपयोगिता को विवि में लाने से उन चीजों की भी विशेषता सामने आयेगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इसे सामने लाने के लिए विवि का महत्वपूर्ण रोल होगा. इससे विवि का नाम उजागर होगा. ऐसे कार्यों के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है.
कुलपति के पदभार ग्रहण के दौरान प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद, डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, कॉलेज इंस्पेक्टर साइंस व आर्ट्स डॉ रंजना, डॉ सरोज कुमार राय, डीओ डॉ एएन सहाय, वित्तीय परामर्शी पद्यकांत झा, वित्तीय अधिकारी सहित विवि के कर्मियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. टीएनबी, बीएन, मारवाड़ी कॉलेजों के प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी, प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्रो गुरुदेव पोद्दार व पीजी आइआरपीएम के हेड डॉ एसडी झा, विवि पीआरओ डॉ शंभुदत्त झा आदि ने भी कुलपति को बुके भेंट किया.