Loading election data...

श्रावणी मेला का 14वां दिन, 1.37 लाख कांवरिये गये बाबाधाम

भागलपुर (सुलतानगंज) : श्रावणी मेला के 14वें दिन मंगलवार को सावन कृष्ण त्रयोदशी पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर लगभग एक लाख 37 हजार कांवरिया बाबाधाम गये. कृष्णगढ़ स्थित मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 14 महिला डाकबम सहित 1387 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर देवघर गये. इधर गंगा घाट पर फिसलन से कांवरियों को निजात नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 7:53 PM

भागलपुर (सुलतानगंज) : श्रावणी मेला के 14वें दिन मंगलवार को सावन कृष्ण त्रयोदशी पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर लगभग एक लाख 37 हजार कांवरिया बाबाधाम गये. कृष्णगढ़ स्थित मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 14 महिला डाकबम सहित 1387 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर देवघर गये. इधर गंगा घाट पर फिसलन से कांवरियों को निजात नहीं मिल पा रही है. वहीं कांवरिया पथ पर भी पर्याप्त बालू नहीं रहने से चलने में परेशानी हो रही है.

श्रावणी मेला का 14वां दिन

साधारण कांवरिया (कुल 135525)
पुरुष 94868
महिला 40657

डाकबम (कुल 1401)
पुरुष 1387
महिला 14

Next Article

Exit mobile version