profilePicture

अब सिर्फ 25 रुपये में स्टेशन पर कम समय के लिए रिटायरिंग रूम की सुविधा

भागलपुर : अगर आप रेल यात्रा पर हैं और अभी ट्रेन खुलने या आने में दो-चार घंटे का विलंब है, तो आप बेहद ही कम खर्च पर रेलवे रिटायरिंग रूम का सहारा ले सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उनकी यात्रा को और ज्यादा आरामदायक बनाने की रेलवे ने कवायद शुरू कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 2:31 AM

भागलपुर : अगर आप रेल यात्रा पर हैं और अभी ट्रेन खुलने या आने में दो-चार घंटे का विलंब है, तो आप बेहद ही कम खर्च पर रेलवे रिटायरिंग रूम का सहारा ले सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उनकी यात्रा को और ज्यादा आरामदायक बनाने की रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है.

रिटायरिंग रूम केवल 25 रुपये में भी अब बुक करा सकेंगे. केवल सर्कुलर जारी होने की देर है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो 25 रुपये खर्च कर तीन घंटे के लिए रिटायरिंग रूम बुक कराने की सुविधा जल्द मिलेगी. यह नयी व्यवस्था लागू होती है, तो किसी दूसरे शहर तीन-चार घंटे के लिए जाने पर रहने के लिए होटल या गेस्ट हाउस की तलाश नहीं करनी पड़ेगी.

ऐसे करें बुकिंग

रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर यूजर नेम और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा. पीएनआर नंबर विकल्प में पीएनआर नंबर डालना होगा. इसके बाद रिटायरिंग रूम बुक किया जा सकता है. केवल कंफर्म िटकट वाले ही रूम बुक कर सकते हैं.

आज इलेक्ट्रिक इंजन से होगा अंग एक्सप्रेस का परिचालन

भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 12254 अंग एक्सप्रेस का परिचालन आज से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से होगा. इससे पहले इलेक्ट्रिक इंजन लग कर सोमवार को अंग एक्सप्रेस यशवंतपुर से भागलपुर पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version