गिरफ्तार सोनू यादव के विरुद्ध हबीबपुर समेत कई थानों में दर्ज हैं 24 आपराधिक मामलेएक ही जमीन को 3-4 बार फर्जी रजिस्ट्री करवा कर लोगों से करता था ठगीकरीब सालभर पहले सोनू के विरुद्ध एसएसपी ने भेजा था सीसीए का प्रस्तावभागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के चर्चित भू-माफिया सोनू यादव व सुनील शेखर काे मंगलवार […]
गिरफ्तार सोनू यादव के विरुद्ध हबीबपुर समेत कई थानों में दर्ज हैं 24 आपराधिक मामले
एक ही जमीन को 3-4 बार फर्जी रजिस्ट्री करवा कर लोगों से करता था ठगी
करीब सालभर पहले सोनू के विरुद्ध एसएसपी ने भेजा था सीसीए का प्रस्तावभागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के चर्चित भू-माफिया सोनू यादव व सुनील शेखर काे मंगलवार को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इस दौरान हबीबपुर थाना के एएसआइ अजय यादव के साथ हाथापाई कर उनके दाहिने हाथ पर दांत काट कर उन्हें घायल कर दिया. आरोपितों ने पुलिस बल की राइफल छीनने का भी प्रयास किया.
मौके पर मौजूद पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसमें से रंगदारी, धोखाधड़ी, मारपीट व जालसाजी के मामले में सोनू और सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हुए मामले को लेकर भी हबीबपुर थाने में एक अलग केस दर्ज कराया है.
जमीन के नाम पर लोगों से ठगी करता था सोनू : जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर लोगों से जमीन बेचने के बहाने सोनू लोगों से लाखों रुपये लेता था. उसके बाद सोनू न जमीन का केवाला करता था और न ही लोगों के पैसे ही लौटाता था. एक ही जमीन का कई लोगों से केवाला कर सोनू यादव ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से ठगी की है. इसमें आर्मी के जवान व वकील समेत कई लोग शामिल हैं. उसके खिलाफ कई लोगों ने हबीबपुर थाने में अलग-अलग केस दर्ज कराया है. डीआइजी के पास सोनू के खिलाफ एक दर्जन से अधिक शिकायत पहुंची थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि लाइसेंसी हथियार से सोनू गोली मारने की धमकी देता है.
सोनू पर 24, तो सुनील पर पूर्व से दर्ज हैं 12 केस
दाऊदवाट निवासी भू-माफिया सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू यादव के विरुद्ध जिले में 24 केस दर्ज हैं. वहीं सुनील शेखर के विरुद्ध पूर्व से 12 केस दर्ज हैं. विगत वर्ष फरार सोनू की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के मामले में भागलपुर के वरीय पुलिस अधिकारियों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा से शोकॉज किया था. इसके अलावा एसएसपी ने सोनू के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव भी डीएम को भेजा था. सोनू के विरुद्ध भागलपुर पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय को चल-अचल संपत्ति जब्त करने को लेकर भी प्रस्ताव भेजा था.
उसके विरुद्ध पूर्व में पुलिस द्वारा सोनू के घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया था. उसके हथियार का लाइसेंस तो पहले ही रद्द किया जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश जालसाजी के मामलों को सोनू यादव और सुनील शेखर ने मिलकर अंजाम दिया है.
हबीबपुर थाना के वांछित अभियुक्त सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू यादव और सुनील शेखर को हबीबपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोनू यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छापेमारी दल के एएसआइ अजय यादव के साथ धक्का-मुक्की की तथा दाहिने हाथ को दांत काट कर जख्मी कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया है. इस संबंध में हबीबपुर थाना कांड संख्या 109/19 दर्ज किया गया है.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर