13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : देह व्यापार मामले के खुलासे के बाद केस की जांच के क्रम में पुलिस को मिली ये अहम जानकारी

भागलपुर : देह व्यापार मामले के खुलासे के बाद केस की जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि पुलिस के समक्ष पहुंची पहली पीड़िता तीन माह पूर्व भी मिथिलेश मंडल के चंगुल से छूटकर बदनामी के डर से घर नहीं जाकर सीवान भाग गयी थी. वहां वह एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी. […]

भागलपुर : देह व्यापार मामले के खुलासे के बाद केस की जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि पुलिस के समक्ष पहुंची पहली पीड़िता तीन माह पूर्व भी मिथिलेश मंडल के चंगुल से छूटकर बदनामी के डर से घर नहीं जाकर सीवान भाग गयी थी. वहां वह एक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी. जहां एक कार्यक्रम में लड़कियाें को अपने साथ लेकर पहुंचे मिथिलेश ने पीड़िता को देख लिया और वहां से उसे जबरन अपने साथ वापस भागलपुर लेकर आ गया.

इधर, पुलिस ने टिंकू मंडल के दिये बयान के आधार पर प्रमोद मंडल (मिथिलेश का साला) नामक व्यक्ति का सत्यापन कराया. जिसमें पाया गया कि प्रमोद ने नवगछिया के हाईलेवल के पास ही अपना घर बनाया है. इसके अलावा पुलिस अब मिथिलेश के मामा नवगछिया के गोसाईं गांव निवासी सिकंदर मंडल का भी पता लगाने में जुटी हुई है.

विगत शुक्रवार (26 जुलाई 2019) को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी स्थित भगवान शिव मंदिर के समीप रहने वाले एक बैंक अधिकारी के मकान में किराये पर दिये गये फ्लैट में चल रहे देह व्यापार मामले का खुलासा हुआ था. मामले में पुलिस ने एक पीड़िता के लिखित शिकायत के आधार पर अपहरण कर लड़कियों को बेचने वाले पूर्णिया के ढड़वा निवासी टिंकू मंडल, लड़कियाें से देह व्यापार कराने वाले मधेपुरा के बिहारीगंज निवासी मिथिलेश मंडल और मिथिलेश मंडल की कथित पत्नी (साली) गुड़‍िया समेत 4-5 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था. जिसके बाद मामले में अगले ही दिन दूसरी पीड़िता भी पुलिस के समक्ष पहुंची और मामले में मिथिलेश के मामला सिकंदर मंडल और टिंकू मंडल का भतीजा जीतन मंडल के विरुद्ध बयान दिया.

पुलिस का दावा: जल्द ही गिरफ्त में होंगे सरगना मिथिलेश व गुड़िया
मामले में भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने पूर्णिया के ढड़वा गांव में छापेमारी कर टिंकू मंडल को गिरफ्तार किया. इस बीच बरामद दो पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उनका 164 का बयान दर्ज कराया गया. इधर टिंकू मंडल ने भी पूछताछ के दौरान मिथिलेश मंडल के साला प्रमोद मंडल की देह व्यापार मामले में संलिप्तता के बारे पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस अब तक बयानों में आये सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. पुलिस अबतक जितने लोगों का नाम मामले से जुड़ा है उक्त सभी लोगों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन करने में जुटी हुई है. मामले में पुलिस ने जल्द ही मधेपुरा सहित उसके अन्य रिश्तेदारों के घर छापेमारी कर मिथिलेश और गुड़िया को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है.

शहर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का होगा सफाया
एसएसपी ने बताया कि ज्योति विहार कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के अवैध धंधे के खुलासे के बाद शहर में अन्य जगहों पर चल रहे इस घिनौने कारोबार का पता लगाने को निर्देशित किया है. इसके लिये उन्होंने भागलपुर पुलिस के काबिल अफसरों के विशेष टीम का गठन किया है. जोकि ऐसे जगहों का पता कर देह व्यापार कारोबार में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करेगी. वहीं, देह व्यापारियों के चंगुल में फंसी अन्य लड़कियों को भी छुड़ाया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि ज्योति विहार कॉलोनी मामले में जांच कर रही टीम को मामले की तह तक जाकर सभी दोषियों का पता लगा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया है. जिन लोगों का नाम भी अवैध व्यापार से जुड़ेगा, उनका नाम केस में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें