सुलतानगंज : श्रावणी मेला के 15वें दिन बुधवार को लगभग 1.33 लाख कांवरियाें ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाया और बाबाधाम के लिए प्रस्थान किया. बोल बम के नारे से गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ गूंज रहा है. नाचते गाते कांवरिया को बाबा के सहारे पैदल देवघर जा रहे हैं.इस बार बांग्ला व मिथिला सावन एक साथ होने के कारण हर दिन कांवरियाें की संख्या में वृद्धि हो रही है.
श्रावणी अमावस्या गुरुवार को है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अमावस्या को लेकर कांवरिया की भीड़ काफी उमड़ेगी. इसके लिए स्थानीय प्रशासन भी काफी मुस्तैद है. बुधवार को बंगाल के कांवरियों के कई जत्थे आकर्षक कांवर के साथ बाबा धाम रवाना हुए.