दिन में अतिक्रमण हटाया, शाम होते ही सज गयी दुकानें
भागलपुर : हर बार की तरह एक बार फिर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा शहर में बुधवार को अतिक्रमण अभियान हटाओ अभियान चलाया गया. निगम के उप नगर आयुक्त,जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दिन में तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक होते हुए डिक्सन मोड़ […]
भागलपुर : हर बार की तरह एक बार फिर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा शहर में बुधवार को अतिक्रमण अभियान हटाओ अभियान चलाया गया. निगम के उप नगर आयुक्त,जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
दिन में तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक होते हुए डिक्सन मोड़ तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त किया गया. लेकिन अभियान शाम होने तक ढाक के तीन पात साबित हुआ.
दिन को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला और अभियान खत्म होते ही सभी दुकानें पहले की ही तरह सज गयीं. अब यह अभियान सात अगस्त को लोहिया पुल के नीचे निर्मला होटल, सूजागंज से भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक तातारपुर चाैक तक चलाया जायेगा.