आज से डेढ़ माह तक तिनसुकिया व एलटीटी बदले हुए समय पर चलेगी
भागलपुर : शुक्रवार से अगले डेढ़ माह तक ब्रह्मपुत्र मेल (तिनसुकिया) एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बदले हुए समय पर चलेगी. दरअसल, झाझा-पटना सेक्शन के मोकामा-बढ़हिया के बीच ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य को लेकर ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेना सुनिश्चित किया गया है. इस कारणवश भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या-12335) एवं डिब्रूगढ़-देहली ब्रह्मपुत्र मेल (ट्रेन संख्या-14055) अलग-अलग आठ […]
भागलपुर : शुक्रवार से अगले डेढ़ माह तक ब्रह्मपुत्र मेल (तिनसुकिया) एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बदले हुए समय पर चलेगी. दरअसल, झाझा-पटना सेक्शन के मोकामा-बढ़हिया के बीच ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य को लेकर ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेना सुनिश्चित किया गया है.
इस कारणवश भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस(ट्रेन संख्या-12335) एवं डिब्रूगढ़-देहली ब्रह्मपुत्र मेल (ट्रेन संख्या-14055) अलग-अलग आठ दिनों तक बदले हुए समय पर चलेगी. एलटीटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस भागलपुर से दो अगस्त से 20 सितंबर के बीच हर शुक्रवार (02, 9, 16, 23 व 30 अगस्त एवं 06, 13 व 20 सितंबर) को दोपहर 11 बजे रवाना होगी.
जबकि, इसके रवाना होने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित है. वहीं, उक्त दिन व तारीख में ब्रह्मपुत्र मेल भी डिब्रूगढ़ से रात 1.45 बजे के करीब रवाना होगी. दो घंटे खुलने में देरी के कारण यह ट्रेन भागलपुर भी सुबह 9.28 बजे के बाद ही पहुंचा करेगी. इस ट्रेन के डिब्रूगढ़ से खुलने का समय रात 11.45 बजे निर्धारित है.