हिमांशु हत्याकांड : सजायाफ्ता सिपाही के बेटे ने हिमांशु के पिता पर किया हमला

नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी में हिमांशु हत्याकांड के सभी अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा हो जाने के बाद उनके परिजनों में आक्रोश है. कांड में सजायाफ्ता जेल सिपाही प्रताप यादव के बेटे ने आक्रोशित होकर शुक्रवार की रात हिमांशु के पिता पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई, जब हिमांशु के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 6:08 AM

नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी में हिमांशु हत्याकांड के सभी अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा हो जाने के बाद उनके परिजनों में आक्रोश है. कांड में सजायाफ्ता जेल सिपाही प्रताप यादव के बेटे ने आक्रोशित होकर शुक्रवार की रात हिमांशु के पिता पर हमला कर दिया.

घटना उस समय हुई, जब हिमांशु के पिता मिताराम यादव भैंस लेकर घर आ रहे थे. हिमांशु के भाई अभिनाश ने बताया कि पिता के खेत से घर आने के दौरान सिपाही का बेटा मनीष कुमार दो अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ आ धमका और हथियार के बल पर रास्ता रोक लिया. उन लोगों ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
पिता ने शोर मचाया, तो खेत में काम कर रहे लोग दौड़े. लोगों को आता देख आरोपित भाग खड़े हुए. पीड़ित मिताराम यादव ने हत्याकांड के आरोपित प्रताप यादव के बेटे मनीष यादव व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ कजरैली थाना में लिखित आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगायी है.
मिताराम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम वह खेत से भैंस चराकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में नयाचक रोड के पास मनीष अपने दो अज्ञात साथियों के साथ खड़ा था. गुजरने के दौरान मनीष ने उनका रास्ता रोककर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई व मारपीट की.
उसके साथ खड़े हथियार से लैस दो अज्ञात बदमाशों ने भी उनके साथ मारपीट का प्रयास किया. इसी दौरान पास के खेत में धनरोपनी कर रहे कुछ ग्रामीण जबतक दौड़कर आये, सभी मौके से फरार हो गये.
कजरैली थाना प्रभारी कौशल भारती ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित के घर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात हैं.
गौरतलब हो कि 5 जुलाई 2017 को गौराचौकी में गांव की ही लड़की से प्रेम विवाह करने पर हिमांशु यादव की हत्या कर दी गयी थी. घटना में 19 अभियुक्तों को कोर्ट ने हाल ही में उम्र कैद की सजा सुनाई है.

Next Article

Exit mobile version