profilePicture

भागलपुर :सुलतानगंज में पांच बच्चों का अपहरण, चार घंटे बाद बरामद

सुलतानगंज (भागलपुर) : बाथ थाने की धांधी बेलारी पंचायत के लखनपुर झोझी टोले में सड़क किनारे शनिवार को खेल रहे पांच स्कूली बच्चों का वैन से आये कांवरिया वस्त्रधारी अपहर्ता उठा ले गये. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने होकर ग्रामीणों ने सुलतानगंज-देवघर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 8:51 AM

सुलतानगंज (भागलपुर) : बाथ थाने की धांधी बेलारी पंचायत के लखनपुर झोझी टोले में सड़क किनारे शनिवार को खेल रहे पांच स्कूली बच्चों का वैन से आये कांवरिया वस्त्रधारी अपहर्ता उठा ले गये. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित बच्चों के परिजनों और ग्रामीणों ने होकर ग्रामीणों ने सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग चार घंटे तक जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे काली रंग की वैन लगी थी.

उसके बगल में छह-सात बच्चे खेल रहे थे. वैन के अंदर एक व्यक्ति कांवरिया वेश में था. उसने पांचों बच्चों को चॉकलेट देकर और गाड़ी के अंदर टीवी दिखाने का झांसा देकर अंदर बुला लिया. वाहन में बच्चों के घुसते ही वे उन्हें लेकर तारापुर की ओर फरार हो गये. अपहरणकर्ताओं ने पांचों बच्चों को बांका जिले के समीप कच्ची कांवरिया पथ पर छोड़ कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version