कहलगांव की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर रोक

भागलपुर : श्रावणी मेला के दौरान यातायात और विधि व्यवस्था और कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर नवगछिया की तरफ और जगदीशपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) पर रोक लगायी गयी थी. पर नवगछिया से कहलगांव की तरफ जाने वाले वाहनों को राहत दी गयी थी. शनिवार देर रात से बाइपास पर ट्रकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:17 AM

भागलपुर : श्रावणी मेला के दौरान यातायात और विधि व्यवस्था और कांवरियों की सुरक्षा के मद्देनजर नवगछिया की तरफ और जगदीशपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) पर रोक लगायी गयी थी. पर नवगछिया से कहलगांव की तरफ जाने वाले वाहनों को राहत दी गयी थी. शनिवार देर रात से बाइपास पर ट्रकों के परिचालन को रोक होेने के बावजूद कई ट्रक चोरी छिपे भागने का प्रयास कर रहे थे. उन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार नवगछिया की तरफ से कई भारी वाहन कहलगांव जाने की बात कहकर जहानवी चौक से भागलपुर की ओर निकल जाते थे. इस बात की जानकारी एसएसपी को दी गयी. उन्होंने कहलगांव की ओर जाने वाली ट्रकों पर भी रोक लगा दी गयी. जिसके बाद नवगछिया, जगदीशपुर, अमरपुर, कहलगांव सभी तरफ से आने-जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया.
सूचना मिल रही थी कि कहलगांव रूट पर जाने के बहाने कई ट्रक नवगछिया से विक्रमशिला सेतु पार कर बाइपास पर जा रहे थे. अब कहलगांव रूट पर भी शनिवार रात से सोमवार सुबह तक नो इंट्री लागू कर दी गयी. श्रावणी मेला तक शनिवार रात 2 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक किसी भी हाल में विक्रमशिला सेतु, सबौर स्थित बाइपास या एनएच 80 पर ट्रकों का परिचालन नहीं होगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मॉनिटरिंग के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों को लगाया गया है.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर.

Next Article

Exit mobile version