दानापुर इंटरसिटी का बख्तियारपुर में इंजन फेल, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन

भागलपुर : भागलपुर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया. रविवार सुबह करीब 10 बजे इंजन फेल करने से यह ट्रेन बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे के करीब खड़ी रही. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री इंटरसिटी एक्सप्रेस छोड़कर पैसेंजर या दूसरी एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:18 AM

भागलपुर : भागलपुर से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया. रविवार सुबह करीब 10 बजे इंजन फेल करने से यह ट्रेन बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे के करीब खड़ी रही. इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्री इंटरसिटी एक्सप्रेस छोड़कर पैसेंजर या दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान को गये. जिन यात्रियों के साथ सामान एवं परिवार व बच्चे थे वे ट्रेन में ही बैठकर समस्या से जूझते रहे.

जानकारी के अनुसार 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 10 बजे के करीब बख्तियारपुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफाॅर्म पर रुकी. लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के बाद भी जब ट्रेन नहीं खुली, तो यात्री प्लेटफाॅर्म ने स्टेशन मास्टर से जानकारी ली. इसके बाद बताया गया कि ट्रेन की इंजन फेल है. दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन को करीब दो घंटे के बाद पटना रवाना किया गया. इसके बाद ट्रेन के यात्रियों को राहत मिली.
नये नंबर के साथ चलेगी ब्रह्मपुत्र मेल
भागलपुर : भागलपुर होकर डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का ट्रेन नंबर बदला जायेगा. यह ट्रेन नये नंबर के साथ नौ दिसंबर से चलेगी. रिजर्वेशन भी ट्रेन के नये नंबर से होगी. रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ट्रेन के समय और ठहराव में परिवर्तन नहीं किया गया है.
जानें, ट्रेन नंबर बदलने का कारण : ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर रेलवे की ट्रेन है. परिचालन ट्रेन संख्या 14055/56 नंबर से होता है. ब्रह्मपुत्र मेल में पुराना रैक के बदले एलएचबी लगा है. यह बदलाव जब से हुआ, तभी से ट्रेन उत्तर रेलवे से की जगह ब्रह्मपुत्र मेल नॉथ फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे के अधीन हो गया. दिसंबर से नये नंबर 15955/56 से अब ट्रेन का परिचालन होगा. वहीं, ट्रेन रखरखाव भी नॉथ फ्रंटियर रेलवे करेगा.
ट्रेन का नंबर बदलने का जारी हुआ नोटिफिकेशन
नये नंबर से होगा ट्रेन में रिजर्वेशन
रखरखाव करेगा नार्थ फ्रंटियर रेलवे
ट्रेन के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं
आज से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से होगा नयी दिल्ली साप्ताहिक का परिचालन : भागलपुर से चलकर नयी दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12349) का परिचालन सोमवार को डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन लगकर होगा.
इससे पहले इलेक्ट्रिक इंजन लग कर 31 जुलाई को ट्रेन नयी दिल्ली से भागलपुर पहुंची थी. बता दें कि 25 जुलाई से अभी तक में चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन लगा है, जिसमें अमरनाथ, रांची, अंग एवं नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.

Next Article

Exit mobile version