मिर्जापुर से लौट आयी दादर, रेलवे ने किराया काट कर लौटाया रिफंड, परेशान रहे यात्री
भागलपुर :मुंबई में भारी बारिश और बाढ़ के चलते भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जा रही दादर एक्सप्रेस बीच रास्ते में ही रद्द कर दी गयी. यह ट्रेन मिर्जापुर से सोमवार को भागलपुर लौट आयी. वापसी में भी ट्रेन को भागलपुर में जगह नहीं मिली. कभी जमालपुर, तो कभी सुलतानगंज व अकबरनगर में यह […]
भागलपुर :मुंबई में भारी बारिश और बाढ़ के चलते भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जा रही दादर एक्सप्रेस बीच रास्ते में ही रद्द कर दी गयी. यह ट्रेन मिर्जापुर से सोमवार को भागलपुर लौट आयी. वापसी में भी ट्रेन को भागलपुर में जगह नहीं मिली. कभी जमालपुर, तो कभी सुलतानगंज व अकबरनगर में यह घंटों खड़ी रही. जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किमी की दूरी तय करने में ट्रेन को साढ़े तीन घंटे का वक्त लगा. दादर एक्सप्रेस रविवार को भागलपुर से रवाना हुई थी.
इधर, जमालपुर से भागलपुर के बीच यात्री ट्रेन में समस्या से जूझते रहे. इससे पहले यात्रियों ने टिकट रिफंड को लेकर जमालपुर में हंगामा किया. यात्री जब भागलपुर पहुंचे, तो विंध्याचल तक का किराया काट कर रिफंड करने के सवाल पर हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने नियम-शर्त का हवाला देकर समझाया-बुझा दिया, तो वे मान गये और बुकिंग ऑफिस के काउंटर से रिफंड लिया.
विंध्याचल में रिफंड लेने का नहीं मिला समय : विंध्याचल में रिफंड करने की घोषणा हुई. भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, लखीसराय के कुछ यात्रियों ने विंध्याचल में रिफंड लिया, लेकिन तुरंत ट्रेन के खुल जाने की वजह से ज्यादातर रिफंड लेने से वंचित रहे.
रिफंड के लिए खुला दो विशेष काउंटर
रिफंड को लेकर भागलपुर बुकिंग ऑफिस ने दो विशेष काउंटर की व्यवस्था की. रिफंड लेने वालों में 131 यात्री रहे. सभी यात्रियों को विंध्याचल से भागलपुर तक का 170 रुपये काट कर राशि लौटाया गया.