एसबीआइ बरारी व पीबीबी रविवार को खुली रहेगी
सिटी के लोगों को सातों दिन मिलेगी बैंकिंग सेवा-सुविधा सिटी एवं मिरजानहाट ब्रांच अब खुला करेगा दोपहर 11 बजे से भागलपुर :सिटी के लोगों को अब सातों दिन एसबीआइ की बैंकिंग सेवा-सुविधा मिलेगी. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर ने बड़ा फैसला लिया है. राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पर्सनल बैंकिंग ब्रांच एवं […]
सिटी के लोगों को सातों दिन मिलेगी बैंकिंग सेवा-सुविधा
सिटी एवं मिरजानहाट ब्रांच अब खुला करेगा दोपहर 11 बजे से
भागलपुर :सिटी के लोगों को अब सातों दिन एसबीआइ की बैंकिंग सेवा-सुविधा मिलेगी. स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर ने बड़ा फैसला लिया है. राधा रानी सिन्हा रोड स्थित पर्सनल बैंकिंग ब्रांच एवं जेल रोड स्थित बरारी ब्रांच अब रविवार को भी खुलेगी. वहीं, शुक्रवार को बंद रहेगी. यह नयी व्यवस्था लागू हो गयी है. आने वाले शुक्रवार को ये दोनों ब्रांच बंद रहेगी और रविवार को खुलेगी.
एसबीआइ की सिटी एवं मिरजानहाट ब्रांच खुलेगी दोपहर 11 बजे: खलीफाबाग चौक स्थित एसबीआइ की सिटी ब्रांच एवं गुड़हट्टा चौक से बाल्टीकारखाना चौक जाने वाली रोड पर स्थित मिरजानहाट ब्रांच अब 10 बजे की जगह 11 बजे खुलेगी.
वहीं, यह बंद शाम चार बजे की जगह पांच बजे बंद होगी. यानी, बैंकिंगकार्य दोपहर 11 से शाम पांच बजे तक होगा. नयी व्यवस्था बुधवार से लागू होगी. यह ग्राहकों की सुविधा को
देखते हुए एसबीआइ ने फैसलालिया है.