Loading election data...

श्रावणी मेला के 22वें दिन दो लाख कांवरिया गये बाबाधाम

सुलतानगंज : श्रावणी मेला के 22वें दिन बुधवार को सुबह से ही गंगा घाट पर काफी भीड़ उमड़ी थी. सुबह से ही मौसम सुहाना होने से कांवरियों को काफी राहत मिली. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर लगभग दो लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 25 महिला डाकबम सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 10:26 PM

सुलतानगंज : श्रावणी मेला के 22वें दिन बुधवार को सुबह से ही गंगा घाट पर काफी भीड़ उमड़ी थी. सुबह से ही मौसम सुहाना होने से कांवरियों को काफी राहत मिली. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर लगभग दो लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 25 महिला डाकबम सहित 1490 पुरूष डाकबम प्रमाणपत्र लेकर देवघर को प्रस्थान किया.

गंगा घाट पर फिसलन से कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जबकि कच्ची पथ पर पर्याप्त बालू नहीं रहने से कांवरिया को पैर में राहत नहीं मिल रही थी. बाबा भरोसे लाखों कांवरिया अनवरत बाबा नगरी प्रस्थान कर रहे हैं.

श्रावणी मेला के 22वां दिन

साधारण कांवरिया
पुरुष 101677
महिला 70567
कुल- 172334

डाकबम
पुरुष 1490
महिला 25
कुल 1515

Next Article

Exit mobile version