पटना पीडीएमसी यहां भी रखे स्थायी रूप से कर्मी, संवाद में होगी आसानी
सवा दो घंटे के दौरान एक-एक प्रोजेक्ट के काम के बारे में हुई चर्चा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम पर एसएसपी ने भी दिये सुझाव भागलपुर :भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों के सामने शनिवार की शाम साढ़े छह बजे से आधा दर्जन प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन हुआ. यह प्रेजेंटेशन पटना पीडीएमसी की […]
सवा दो घंटे के दौरान एक-एक प्रोजेक्ट के काम के बारे में हुई चर्चा
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम पर एसएसपी ने भी दिये सुझाव
भागलपुर :भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों के सामने शनिवार की शाम साढ़े छह बजे से आधा दर्जन प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन हुआ. यह प्रेजेंटेशन पटना पीडीएमसी की आयी टीम ने एक-एक करके दिया. सवा दो घंटे तक चले प्रेजेंटेशन के दौरान अहम प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की चर्चा में एसएसपी आशीष भारती से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव लिये गये. शहरी क्षेत्र में क्राइम जोन व किन-किन सड़कों पर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से लगनेवाले सीसीटीवी आदि पर बातचीत हुई.
कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की बिल्डिंग, वहां पर शुरुआत में कार्यरत होनेवाले कर्मी की संख्या व उनकी ट्रेनिंग आदि मसले पर भी प्रेजेंटेशन में चर्चा किये गये. समीक्षा के दौरान बीएसएल की अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने पटना पीडीएमसी की टीम से कहा कि प्रोजेक्ट के डीपीआर बनाने के दौरान विभागों से तालमेल करना होगा. इस दौरान पीडीएमसी के सदस्यों को पटना से आना-जाना होगा. इस तरह समय की बर्बादी होगी. पटना पीडीएमसी भागलपुर में स्थायी कर्मी की प्रतिनियुक्ति करे, जिससे समय की बचत होगी.
स्थायी कर्मी डीपीआर बनाते समय या फिर पटना से मिलनेवाले निर्देश को लेकर स्थानीय अधिकारियों से बातचीत भी कर पायेंगे. अगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को कुछ पत्र या निर्देश देना हो, तो वह भी आसान हो जायेगा. मौके पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक सह डीएम प्रणव कुमार, सीइओ सह नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी, एसएसपी आशीष भारती के अलावा नगर आवास व विकास विभाग से आये दो अधिकारी शामिल थे.