आज बूंदाबांदी, कल से झमाझम
सबौर : सावन मास में रिमझिम फुहार या झमाझम बारिश की आस के बीच रविवार को चिलचिलाती धूप से घरों से निकलना मुश्किल हो गया. दोपहर बाद मौसम बदला और आसमान में अचानक क्षेत्र के पश्चिमी भाग में अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हुआ और देर शाम भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने […]
सबौर : सावन मास में रिमझिम फुहार या झमाझम बारिश की आस के बीच रविवार को चिलचिलाती धूप से घरों से निकलना मुश्किल हो गया. दोपहर बाद मौसम बदला और आसमान में अचानक क्षेत्र के पश्चिमी भाग में अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हुआ और देर शाम भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से मौसम खुशनुमा हुआ.
उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बारिश की संभावना है. कल से झमाझम बारिश हो सकती है. रविवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच चुका है. हवा में नमी की मात्रा 75 प्रतिशत रही, जबकि दक्षिणी पश्चिमी हवा औसतन 4.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली.