विवि को स्वच्छ व हरा रखने का संदेश
कुलपति प्रो विभाष चंद्र झा ने प्रशासनिक भवन में फहराया तिरंगा भागलपुर :तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कुलपति प्रो विभाष चंद्र झा ने कुलपति आवास व विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराया. कुलपति ने छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए टीएमबीयू की उपलब्धियां गिनायी. वहीं चुनौती […]
कुलपति प्रो विभाष चंद्र झा ने प्रशासनिक भवन में फहराया तिरंगा
भागलपुर :तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कुलपति प्रो विभाष चंद्र झा ने कुलपति आवास व विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में तिरंगा फहराया. कुलपति ने छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए टीएमबीयू की उपलब्धियां गिनायी.
वहीं चुनौती का मुकाबला कर विवि को निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रखने का संकल्प भी लिया. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के काम काज को पूरी तरह डिजिटलाइज्ड किया जायेगा. हमें कम संसाधन में बेहतर कर दिखाना है. टीएमबीयू के पढ़ाई व अन्य कामकाज को राजभवन ने सराहा है. पूरे सूबे में टीएमबीयू को पहली रैंकिंग मिली है. कुलपति ने सभी से विवि परिसर कोस्वच्छ व हरा भरा रखने की अपील की. मौके पर कुलगीत व राष्ट्रगान गाया गया.
विवि के अन्य परिसर में भी तिरंगा झंडा शान से लहराया. ओल्ड पीजी कैंपस में प्रतिकुलपति प्राे रामयतन प्रसाद ने तिरंगा फहराकर टीएमबीयू को देश के सबसे बेहतर संस्थान बनाने में सबों को कंधा से कंधा मिलाकर चलने की अपील की. इधर, विवि बाल निकेतन में डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र महतो, विवि स्टेडियम में सचिव खेलकूद परिषद, रवींद्र भवन टिल्हा कोठी में क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र के निदेशक, विवि प्रेस में प्रेस प्रबंधक ने झंडोत्तोलन किया.