40 लाख का नुकसान

शहर में रोजाना कारोबार प्रभावित कर्मियों से बकझक भागलपुर : बिजली संकट के समाधान की मांग को लेकर नाथनगर के लोग शनिवार को तिलकामांझी स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय पहुंच गये और हंगामा किया. इससे पहले उपभोक्ताओं की फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ बकझक भी हुई. लोगों ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2014 6:35 AM

शहर में रोजाना कारोबार प्रभावित

कर्मियों से बकझक

भागलपुर : बिजली संकट के समाधान की मांग को लेकर नाथनगर के लोग शनिवार को तिलकामांझी स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय पहुंच गये और हंगामा किया. इससे पहले उपभोक्ताओं की फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ बकझक भी हुई.

लोगों ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी कंपनी जान-बूझ कर आपूर्ति लाइन को मेंटेन नहीं रखती है. इसके पीछे कंपनी का अपना स्वार्थ होने का आरोप लगाया गया. हालांकि पीआरओ रानी चौबे ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करा दिया. नाथनगर के लोगों ने कहा कि आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन होगा.

इस संबंध में हेड पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि कोई हंगामा नहीं हुआ है. बिजली मांगने के लिए नाथनगर के लोग जरूर आये थे, लेकिन उनमें से एक-दो लोगों की आवाज ही ऊंची थी. इससे लग रहा था कि हंगामा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version