महंगी होगी ऑनलाइन बुकिंग, स्लीपर 20, तो एसी के लिए अब 40 रुपये ज्यादा

रेलयात्रियों से सर्विस चार्ज फिर से वसूलने की तैयारी में रेलवे भागलपुर :लोगों की रेल यात्रा अब थोड़ी महंगी हो जायेगी. टिकट काउंटर की बजाय ऑनलाइन बुकिंग करने पर टिकट के लिए पहले से कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे. रेलवे फिर से ऑनलाइन टिकटों पर सर्विस चार्ज वसूलने की तैयारी में है. इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 4:18 AM

रेलयात्रियों से सर्विस चार्ज फिर से वसूलने की तैयारी में रेलवे

भागलपुर :लोगों की रेल यात्रा अब थोड़ी महंगी हो जायेगी. टिकट काउंटर की बजाय ऑनलाइन बुकिंग करने पर टिकट के लिए पहले से कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे. रेलवे फिर से ऑनलाइन टिकटों पर सर्विस चार्ज वसूलने की तैयारी में है. इस मामले में आइआरसीटीसी के निदेशकों के बीच विचार-विमर्श चल रहा है. इस पर अंतिम मुहर लग जाती है, तो नयी दरों की भी घोषणा हो जायेगी. हालांकि, रेलवे की तरफ से वही दर लागू की जायेगी जो पहले लगा करती थी.

यानी, स्लीपर क्लास के लिए 20 रुपये, तो एसी के यात्रियों को ऑनलाइन के टिकटों पर 40 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में ज्यादा लगेंगे. बता दें कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने साल 2016 में नवंबर माह में इस सुविधा को समाप्त कर दिया था. इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया था. इसे अब फिर शुरू किया जा रहा है. 19 जुलाई, 2019 को रेलवे की ओर से वित्त मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें ई-टिकटिंग सिस्टम का संचालन लागत पूरा करने के लिए भरपाई की व्यवस्था अस्थायी रूप से थी.

जानें, फिर से सर्विस चार्ज वसूलने की वजह: सर्विस चार्ज (आइआरसीटीसी रिस्टोर्स सर्विस चार्ज) से जो कमाई होती थी, उसका रेलवे की कुल आय में बहुत बड़ा योगदान था. इस वजह से सर्विस चार्ज न लिए जाने का असर आइआरसीटीसी की कमाई पर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version