14 कर्मियों के वेतन काे ले विवि व कॉलेज प्रशासन आमने-सामने
विवाद : प्राचार्य ने कहा, विवि लिखित दे, कॉलेज पालन करेगा भागलपुर :सरकार की ओर से टीएनबी कॉलेज के 14 कर्मियों की सेवा को गलत ठहराने के मामले में अब नया विवाद सामने आ गया है. उन कर्मियों के दो माह के वेतन भुगतान पर संशय बना है. 14 कर्मियों को वेतन भुगतान किया जाये […]
विवाद : प्राचार्य ने कहा, विवि लिखित दे, कॉलेज पालन करेगा
भागलपुर :सरकार की ओर से टीएनबी कॉलेज के 14 कर्मियों की सेवा को गलत ठहराने के मामले में अब नया विवाद सामने आ गया है. उन कर्मियों के दो माह के वेतन भुगतान पर संशय बना है. 14 कर्मियों को वेतन भुगतान किया जाये या नहीं, इसे लेकर विवि व कॉलेज प्रशासन आमने-सामने हैं. शनिवार को विवि से टीएनबी कॉलेज प्राचार्य को पत्र भेजा गया है.
इसमें सरकार की ओर से विवि को भेजे गये पत्र भी शामिल है. कॉलेज से कहा गया कि उन कर्मियों का पे रोल से नाम हटा विवि को वेतन भुगतान के लिए दस्तावेज भेजें. शनिवार को कॉलेज में आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक में शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. उन 14 कर्मियों के वेतन भुगतान मामले को बैठक में रखा गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवि प्रशासन ने पे रोल से उन कर्मियों का नाम हटाने के लिए लिखित निर्देश कॉलेज को नहीं भेजा है. ऐसे में कॉलेज कोई कार्रवाई करने के लिए सक्षम नहीं है. मामला कोर्ट में चल रहा है.