निगम में लिये गये कई निर्णय, पर कागज पर

भागलपुर :नगर निगम के सामान्य बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये, लेकिन आधे से अधिक निर्णय का अनुपालन नहीं हो सका है. कई निर्णय ऐसे हैं, जिसका अनुपालन होता तो शहर में बदलाव दिखने लगता. निर्णय पर अमल नहीं होने से स्थिति जस की तस है. कूड़े की सफाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 6:16 AM

भागलपुर :नगर निगम के सामान्य बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये, लेकिन आधे से अधिक निर्णय का अनुपालन नहीं हो सका है. कई निर्णय ऐसे हैं, जिसका अनुपालन होता तो शहर में बदलाव दिखने लगता. निर्णय पर अमल नहीं होने से स्थिति जस की तस है.

कूड़े की सफाई के बाद चूना-ब्लीचिंग गिराने का निर्णय, नहीं हुआ अमल : शहर की साफ-सफाई के लिए नगर निगम ने निर्णय लिया था कि कूड़ा वाले स्थान से हर दिन कूड़ा उठाया जायेगा. कूड़ा उठाने के बाद चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव होगा, लेकिन कूड़ा उठाने के बाद चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होता है. यह निर्णय दो साल पूर्व लिया गया, लेकिन निर्णय पर अमल नहीं हुआ.
घर-घर कूड़ा उठाव का नियम ध्वस्त, कुछ वार्डों में ही हो रहा उठाव : निगम ने निर्णय लिया था कि घर के बाहर कोई कूड़ा न फेंके. सुबह में निगम के सफाई कर्मी सिटी बजा कर घरों का कूड़ा उठाव करेंगे. शुरू के दिनों में लगा कि यह सिस्टम कारगर होगा, लेकिन कुछ महीने चलने के बाद बंद हो गया. कुछ वार्ड में अभी इसका पालन होता है. अधिकतर वार्ड में घरों से सिटी बजा कर कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है.
जन्म-मृत्यु शाखा होना था ऑनलाइन, अभी भी है ऑफलाइन :दो साल पहले जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की व्यवस्था को निगम को ऑनलाइन करना था. लोग घर बैठे ऑनलाइन व्यवस्था से अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं, लेकिन अभी तक दोनों शाखा में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं हो पायी. आॅनलाइन व्यवस्था के नाम पर बस आवेदन को कंप्यूटर में लोड करना है.
तिलकामांझी से कचहरी तक होर्डिंग फ्री जोन बनाने का निर्णय फाइलों में
नगर निगम तिलकामांझी से कचहरी चौक तक के एरिया को होर्डिंग फ्री जोन बनाना था. यह निर्णय दो साल पहले लिया गया था, लेकिन अभी तक निर्णय पर अमल नहीं हो पाया. इस एरिया में काफी संख्या में होर्डिंग लगे हैं. हाल के महीनों में निगम ने यह निर्णय लिया था शहर में होर्डिंग लगाने के स्थान तय होंगे, लेकिन अभी तक स्थान तय नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version