महिलाएं हैं तबाह, पेशाब जांच के लिए जातीं हैं रेलवे स्टेशन

सदर अस्पताल का शौचालय बना डेड एसेट. पानी की व्यवस्था नहीं, ताला बंद भागलपुर :सदर अस्पताल कैंपस में बना हाइटेक शौचालय डेड एसेट बन कर रह गया है. इसे बनाने वाली एजेंसी कहां की थी, इसके बारे में अस्पताल प्रबंधन को भी सही जानकारी नहीं है. ज्यादा पूछने पर फाइल देख बताने की बात कहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2019 6:06 AM

सदर अस्पताल का शौचालय बना डेड एसेट. पानी की व्यवस्था नहीं, ताला बंद

भागलपुर :सदर अस्पताल कैंपस में बना हाइटेक शौचालय डेड एसेट बन कर रह गया है. इसे बनाने वाली एजेंसी कहां की थी, इसके बारे में अस्पताल प्रबंधन को भी सही जानकारी नहीं है. ज्यादा पूछने पर फाइल देख बताने की बात कहते हैं. जानकारी के अनुसार करीब चार लाख के ऊपर का यह शौचालय है. पर इसका ताला अब तक नहीं खुला है. बताया जा रहा है कि इसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी, पर सबसे जरूरी सुविधापानी की ही व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण शौचालय का प्रयोग ही नहीं हो रहा.
जहां-तहां फैलती है गंदगी : शौचालय का प्रयोग नहीं होने से कैंपस में जहां-तहां गंदगी लोग फैलाते हैं. शौचालय के बगल में गंदगी फैलती जा रही है. बदबू से आने जाने वाले लोग परेशान होते हैं. दिलचस्प यह कि इसी होकर स्वास्थ्य विभाग के सभी आलाधिकारी आते-जाते हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया है.
कहते हैं मरीज : इलाज कराने नाथनगर से आये अनिल कुमार शर्मा कहते हैं पत्नी का यूरिन जांच कराना है. एक घंटे से शौचालय की तलाश में हैं. नहीं होने के कारण रेलवे स्टेशन जाकर वहां के शौचालय से सैंपल लाना पड़ा. बता दें कि खास कर महिलाओं को काफी परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version