विक्रमशिला एक्सप्रेस रुक-रुक कर जमालपुर पहुंची, दो घंटे में तय हुई दूरी, हलकान हुए सब

भागलपुर : भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का नाथनगर में इलेक्ट्रिक इंजन फेल हो गया. इस दौरान तकरीबन 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. चालक की कोशिश के बाद ट्रेन नाथनगर से रवाना तो हुई, लेकिन अकबरनगर में जाकर फिर फंस गयी. फिर ड्राइवर ने कोशिश की, तो यह ट्रेन किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 8:28 AM

भागलपुर : भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का नाथनगर में इलेक्ट्रिक इंजन फेल हो गया. इस दौरान तकरीबन 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. चालक की कोशिश के बाद ट्रेन नाथनगर से रवाना तो हुई, लेकिन अकबरनगर में जाकर फिर फंस गयी.

फिर ड्राइवर ने कोशिश की, तो यह ट्रेन किसी तरह से सुलतानगंज तक पहुंची. इसके बाद भी रुक-रुक कर किसी तरह से जमालपुर तक पहुंची और वहां इसकी खराबी दूर की गयी. इलेक्ट्रिक इंजन के पेंडुलम में खराबी आ गयी थी.
भागलपुर-जमालपुर के बीच दूरी तय करने में दो घंटे ज्यादा लगा समय
इलेक्ट्रिक इंजन में अायी गड़बड़ी के चलते विक्रमशिला को भागलपुर-जमालपुर के बीच दूरी तय करने में दो घंटे के करीब ज्यादा समय लगा. दरअसल, तय समय दोपहर 11.15 पर भागलपुर से ट्रेन रवाना हुई. इसके साथ ही पेंडुलम में गड़बड़ी आ गयी.
इस वजह से नाथनगर स्टेशन पहुंचने में तीन मिनट के बजाय 27 मिनट लगा और 20 मिनट ट्रेन वहीं खड़ी रही. इसके बाद भी 20 के करीब सुलतानगंज में खड़ी रही. यह ट्रेन तय समय दोपहर 12.25 बजे के बदले 2.25 बजे के करीब पहुंची. रुक-रुक कर चलने व जहां-तहां खड़ी रहने से यात्रियों को ट्रेन में काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.
दूसरा इंजन रहते नहीं हो पाया उपयोग
विक्रमशिला एक्सप्रेस के नाथनगर में खड़ी रहने के बाद भागलपुर से दूसरा इंजन भेजा तो गया, लेकिन इसका उपयोग में नहीं किया गया. फॉलोअर इंजन बताकर नाथनगर
में इस वजह से खड़ी करके रखा गया कि जब आगे विक्रमशिला चलने लायक नहीं रहेगी, तो फिर भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version