रेलवे चीफ इंजीनियर का निरीक्षण

भागलपुर : इस्टर्न रेलवे के चीफ इंजीनियर एसके सरदार ने गुरुवार को भागलपुर-कहलगांव के बीच फुट प्लेट, तो कहलगांव-घोघा के बीच ट्राॅल से रेलवे ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान वे रेलवे ब्रिज का मुआयना करने के लिए कई जगहों पर उतरे. उन्होंने बाढ़ में प्रभावित होने वाले ब्रिज के बचाव की दिशा में कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 8:29 AM

भागलपुर : इस्टर्न रेलवे के चीफ इंजीनियर एसके सरदार ने गुरुवार को भागलपुर-कहलगांव के बीच फुट प्लेट, तो कहलगांव-घोघा के बीच ट्राॅल से रेलवे ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान वे रेलवे ब्रिज का मुआयना करने के लिए कई जगहों पर उतरे.

उन्होंने बाढ़ में प्रभावित होने वाले ब्रिज के बचाव की दिशा में कार्रवाई शुरू करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिया गया. बाढ़ के पानी का दबाव कुछ जगहों के रेलवे ब्रिज बढ़ गया है. उन्होंने भागलपुर-कहलगांव रेलखंड पर विशेष अभियान चला कर ब्रिज की पेट्रोलिंग कराते रहने की बात कही. चीफ ब्रिज इंजीनियर दुमका के रास्ते कविगुरु एक्सप्रेस से विंडो निरीक्षण करते हुए बुधवार देर रात 9.10 बजे के करीब भागलपुर पहुंचे थे.
वहीं, गुरुवार को दिन भर निरीक्षण करने के बाद शाम में सुपर एक्सप्रेस से हावड़ा लौट गये. चीफ ब्रिज इंजीनियर के निर्देश के आलोक में भागलपुर-कहलगांव सेक्शन की रेलवे ब्रिजों की सघन पेट्रोलिंग के लिए गश्त चार्ट बनायी गयी है. कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त ब्रिज अनुरक्षण की सामग्री उपलब्ध करवायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version