ओपीडी का समय आठ बजे से, 9.15 बजे पहुंचे एक डॉक्टर, मरीज तबाह

भागलपुर :सोमवार को अहले सुबह से ही सदर अस्पताल में मरीज पहुंचने लगे थे. पर निर्धारित आठ बजे तो छोड़ दें नौ बजे तक एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. मरीजों के पंजीयन के लिए काउंटर भी नहीं खुला था. आठ बज कर 40 मिनट पर पंजीयन केंद्र खुला. मरीजों ने जब देर से खोलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:33 AM
भागलपुर :सोमवार को अहले सुबह से ही सदर अस्पताल में मरीज पहुंचने लगे थे. पर निर्धारित आठ बजे तो छोड़ दें नौ बजे तक एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. मरीजों के पंजीयन के लिए काउंटर भी नहीं खुला था. आठ बज कर 40 मिनट पर पंजीयन केंद्र खुला. मरीजों ने जब देर से खोलने का कारण पूछा तो उन्हें हड़का दिया गया.
खैर जैसे तैसे पंजीयन करा जब मरीज ओपीडी में गये तो वहां एक भी डॉक्टर नहीं थे. महिला व पुरुष ओपीडी में डॉक्टर की कुर्सी खाली थी. टीकाकरण, टीबी केंद्र, एक्स रे रूम, एक्यूप्रेशर रूम, एनसीडी, डेंटल ओपीडी का दरवाजा तो खुला था, लेकिन अंदर कोई नहीं था. देसी चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर 09.30 बजे तक नहीं पहुंचे थे. सवा नौ बजे धीरे-धीरे डॉक्टर का आना शुरू हुआ. दवा का काउंटर समय पर खुल गया था.

Next Article

Exit mobile version