वन विभाग ने कहा- आम का एक भी पेड़ काटने नहीं देंगे निदेशक बोले- सरकार से मांगेंगे पेड़ शिफ्टिंग की राशि

भागलपुर :इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) के नये परिसर के निर्माण में एक नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. ट्रिपल आइटी की आवंटित जमीन पर निर्माण में आम के 50 विशाल पेड़ आड़े आ गये हैं. वन विभाग ने स्पष्ट कह दिया है कि एक भी पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 3:02 AM

भागलपुर :इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) के नये परिसर के निर्माण में एक नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. ट्रिपल आइटी की आवंटित जमीन पर निर्माण में आम के 50 विशाल पेड़ आड़े आ गये हैं. वन विभाग ने स्पष्ट कह दिया है कि एक भी पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी. वहीं अब इसका एकमात्रनिदान पेड़ों को उखाड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का रह गया है. इस पर ट्रिपल आइटी प्रबंधन का कहना है कि पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए आनेवाले खर्च राज्य सरकार से मांगा जायेगा.

वन विभाग व ट्रिपल आइटी के पदाधिकारियों की हुई मीटिंग:
नवंबर में प्रस्तावित ट्रिपल आइटी के शिलान्यास से पहले तमाम बाधाओं को दूर करने का काम किया जा रहा है. इस बाबत मंगलवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी व ट्रिपल आइटी के निदेशक के बीच मीटिंग हुई.
वन प्रमंडल पदाधिकारी पेड़ काटने पर रोक के बाबत सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश का हवाला दिया. साथ ही पेड़ को उखाड़ कर दूसरी जगह गाड़ने का निदान भी बताया. पेड़ उखाड़ने से पहले वन विभाग पेड़ों को चिह्नित कर उस पर लाल निशान लगायेगा. इसके लिए कई एजेंसी काम करती है, लेकिन उस पर आनेवाला खर्च ट्रिपल आइटी को वहन करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version