बैंकों में आने लगे 20 रुपये के नये नोट

भागलपुर : रिजर्व बैंक ने 20 रुपये का नये नोट बैंक शाखाओं को भेजने शुरू कर दिये हैं. कई प्राइवेट बैंकों के पास नोट की नयी खेप आयी है. सावन से पहले किये गये डिमांड पर आरबीआइ पटना से यूको बैंक को 20 रुपये के नये नोट स्टॉक में रहने का मैसेज मिल गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 3:22 AM

भागलपुर : रिजर्व बैंक ने 20 रुपये का नये नोट बैंक शाखाओं को भेजने शुरू कर दिये हैं. कई प्राइवेट बैंकों के पास नोट की नयी खेप आयी है. सावन से पहले किये गये डिमांड पर आरबीआइ पटना से यूको बैंक को 20 रुपये के नये नोट स्टॉक में रहने का मैसेज मिल गया है. वह अगले माह प्रथम सप्ताह में नोट मंगा लेगा.

दरअसल, एक बार नोट की खेप मंगाने पर चार से पांच लाख तक का खर्च आता है. इस वजह से बैंक नये नोट की खेप के साथ दूसरे नोटों को भी मंगा कर कमियों को पूरी करेगी. बता दें कि रिजर्व बैंक में 20 के नोट की पहली खेप में कुछ कम ही करेंसी आयी है. इस वजह से शाखाओं में इसकी उपलब्धता सीमित होगी.

अभी केवल परिचय कराने के लिए खाता धारकों को मिलेंगे नया नोट: नये नोट से परिचय करवाने के लिए एक खाताधारकों को शौकिया तौर पर पांच से 10 नोट ही दिये जा सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नये नोट का रूप रंग देख सकें. इसके बाद हर 10-15 दिन में इसकी खेप आती जायेगी. इस हिसाब से बैंक शाखाओं में इसका वितरण होता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version