गर्मी बढ़ते ही दो-दो घंटे में पावर कट

भागलपुर : गर्मी बढ़ते ही शहर की बिजली गुल होने लगी है. दो-दो घंटे पर पावर कट होने लगा है. उत्पन्न बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. विभागीय अधिकारी से पूछने पर जवाब मिला कि गर्मी की वजह से अभी बिजली ऐसे ही कटती रहेगी. गुरुवार को यह हाल रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 3:22 AM

भागलपुर : गर्मी बढ़ते ही शहर की बिजली गुल होने लगी है. दो-दो घंटे पर पावर कट होने लगा है. उत्पन्न बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. विभागीय अधिकारी से पूछने पर जवाब मिला कि गर्मी की वजह से अभी बिजली ऐसे ही कटती रहेगी. गुरुवार को यह हाल रहा है कि ओवरलोड के चलते सभी विद्युत उपकेंद्र के फीडर दो-दो घंटे पर लोड शेडिंग होता रहा.

ओवरलोड के कारण विक्रमशिला फीडर दोपहर एक बजे से चार बजे तक बंद कर दिया गया. इससे पहले हर दो घंटे पर एक घंटे बिजली मिलती रही. वाटर वर्क्स दोपहर 11 बजे पावर कट हुआ, तो तीन बजे के बाद बिजली मिली. घंटा घर फीडर की हालत ज्यादा खराब रही.

ये फीडर रहने लगे बंद: घंटाघर, भीखनपुर, बरहपुरा, वाटर वर्क्स, जिरोमाइल, इंडस्ट्रियल, नया बाजार, खलीफाबाग, हॉस्पिटल, रेलवे, विक्रमशिला, मिरजानहाट पटल बाबू आदि.

Next Article

Exit mobile version