भागलपुर : इलाज कराने में असमर्थ पिता ने बेटी को मारकर कुएं में फेंका

सुलतानगंज (भागलपुर) : गंभीर बीमारी से पीड़ित बेटी के इलाज कराने में असमर्थ पिता ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया़ मामला सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र की नयागांव पंचायत के हलकराचक की है़ बुधवार को शव बरामद होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया़ मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 7:39 AM

सुलतानगंज (भागलपुर) : गंभीर बीमारी से पीड़ित बेटी के इलाज कराने में असमर्थ पिता ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया़ मामला सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र की नयागांव पंचायत के हलकराचक की है़

बुधवार को शव बरामद होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया़ मां रूणा देवी के बयान पर पिता रोशन यादव पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ गिरफ्तार पिता ने बेटी की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की बात स्वीकार की है़ जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात बच्ची को खाना-पीना खिला कर मां ने सुला दिया था. बच्ची सोने के बाद मां रूणा देवी दो बच्चों को लेकर अलग सो गयी.

इसके बाद देर रात दो बजे बच्ची की हत्या कर घर से एक किमी दूर बहियार के कुएं में शव को फेंक दिया़ मां की नींद जब खुली तो बच्ची गायब पाया. बच्ची की खोजबीन करने लगी. इसके बाद उसने पति को इसकी जानकारी दी़ इसके बाद बच्ची को खोजने का दबाव पति पर बनाने लगी, जिसके बाद उसने उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की़ इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गयी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी़

बेटी के इलाज में कर्ज में डूबा खेत भी रख दी थी गिरवी

इधर, बच्ची के पिता ने कहा कि बेटी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. जन्म से ही उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था. इलाज में काफी पैसे खर्च कर दिये थे. इलाज के लिए गांव में कई लोगों से कर्ज भी लिया था.

लोगों ने कर्ज देना बंद कर दिया, तो जमीन गिरवी रख दी थी़ इलाज कराते-कराते मैं तंग आ गया था. आर्थिक तंगी के कारण बेटी हत्या करने की योजना बनायी. इसकी भनक पत्नी को भी नहीं लगने दी़ उसने बताया कि मां हमेशा उसका बेहतर इलाज कराने का दबाव बनाती है, जिसको लेकर विवाद भी होता रहता था.

Next Article

Exit mobile version