विक्रमशिला पुल पर दो ट्रक भिड़े, एक चालक जख्मी, दो घंटे तक लगा जाम
नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर पोल संख्या 14 के पास रविवार की सुबह दो ट्रकाें की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर परबत्ता थाना की पुलिस पहुंची और घायल चालक को मायागंज अस्पताल भेजा. टक्कर के बाद एक ट्रक पुल की रेलिंग पर चढ़ […]
नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर पोल संख्या 14 के पास रविवार की सुबह दो ट्रकाें की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर परबत्ता थाना की पुलिस पहुंची और घायल चालक को मायागंज अस्पताल भेजा. टक्कर के बाद एक ट्रक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया और दूसरा ट्रक चालक लेकर भाग गया. दुर्घटना के बाद पुल पर लगभग दो घंटे तक जाम लग गया.
काफी मशक्कत के बाद वनवे परिचालन शुरू किया गया. फिर क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाया गया, इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. परबत्ता के थानाध्यक्ष राघव सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी थी, लेकिन तत्काल दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाया गया. उसके बाद पुल पर परिचालन सामान्य हो गया. दुर्घटना के बाद भी वनवे परिचालन जारी था.
ट्रक के धक्के से वृद्ध जख्मी
ढोलबज्जा . कदवा ओपी थाना क्षेत्र के मिलन चौक के समीप फोरलेन सड़क पर रविवार की सुबह साइकिल पर सवार गोला टोला कदवा निवासी कमलेश्वरी राम (60) गिट्टी लदे ट्रक के धक्के से घायल हो गया. सूचना मिलने पर कदवा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. उसकी हालत गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया गया.