अगवा करने व तेजाब डालने की धमकी के बाद छात्रा ने डर से स्कूल-ट्यूशन जाना छोड़ा

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर की रहने वाली दसवीं की एक छात्रा ने अगवा करने और तेजाब डालने की धमकी दिये जाने से परेशान होकर स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया है. छात्रा ने सिटी एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मोहल्ले के ही रहने वाले युवक अभिषेक यादव पर धमकी देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 2:40 AM

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर की रहने वाली दसवीं की एक छात्रा ने अगवा करने और तेजाब डालने की धमकी दिये जाने से परेशान होकर स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया है. छात्रा ने सिटी एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मोहल्ले के ही रहने वाले युवक अभिषेक यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रा ने बताया कि जब वह घर से या स्कूल से निकलती है, तो जवारीपुर का ही रहने वाला अभिषेक उसका पीछा करता है. वह उसपर तेजाब फेंकने और अगवा करने की धमकी देता है.

मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने तिलकामांझी थाने को केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. पीड़िता ने एसपी को बताया कि विगत डेढ़ माह से अभिषेक की उसपर बुरी नजर है. किसी तरह से उसका मोबाइल नंबर पता कर अभिषेक उसे फोन कर अश्लील गाली और धमकी देता है. कई बार मैसेज कर आरोपित ने उसे धमकी दी है कि ‘अगर घर से निकलोगी, तो तुमको उठा लेंगे और तेजाब से नहला देंगे.’
साथ ही हर रोज रात के वक्त वह घर के बाहर आकर खड़ा हो जाता है और गाली-गलौज करना शुरू कर देता है. इस बात को लेकर जब उसके पिता ने विरोध किया, तो उसने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. आगामी सत्र में उसकी मैट्रिक की परीक्षा होने वाली है, पर आरोपित की धमकियों और छेड़खानी के डर से उसने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया है. कई बार उसने हिम्मत कर स्कूल जाने का भी प्रयास किया, लेकिन घर से निकलते ही उसका पीछा करना शुरू कर देता है. उसने सिटी एसपी से निवेदन किया है कि ऐसी परिस्थिति में पुलिस उसकी मदद करे, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और अपनी जिंदगी सुरक्षित और अच्छी तरह से जी सके.
मामले को लेकर तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआइ मिथिलेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता छात्रा द्वारा मामले में अभिषेक का नाम और उसके कुछ फोन नंबर उपलब्ध करवाये गये हैं. इसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version