जिंदा जली महिला, बालक को भी रौंदा

भीषण हादसा : ट्रक के धक्के से बाइक पर बंधा सिलिंडर फटा, दो ट्रकों व दो बाइक में लगी आग नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक जयमंगल टोला के पास गुरुवार को दिन के 11 बजे भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक और तीन बाइक भी धू-धू कर जल गये. इसमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2019 3:42 AM

भीषण हादसा : ट्रक के धक्के से बाइक पर बंधा सिलिंडर फटा, दो ट्रकों व दो बाइक में लगी आग

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जाह्नवी चौक जयमंगल टोला के पास गुरुवार को दिन के 11 बजे भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक और तीन बाइक भी धू-धू कर जल गये. इसमें एक महिला जिंदा जल गयी और एक बालक को ट्रक ने रौंद दिया. आसपास में मौजूद 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों का इलाज जेएलएनएमसीएच, भागलपुर में चल रहा है.

झुलस कर मरी महिला की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के चौढ़ली गांव की बीबी फातिमा के रूप में हुई है. मृत बालक इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी सूदन मंडल का पुत्र नीतीश कुमार (11) था. छोटी परवत्ता गांव निवासी राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल है. वहीं जलते ट्रक की चपेट में आने से खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के धोबिया गांव निवासी गणेश्वर शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा व बेलदौर के ही मो जाकिर की बाइक जल गयी. दोनों सवार भी गंभीर रूप से झुलस गये. फातिमा मो जाकिर की पत्नी थी.

वह उसके साथ बाइक पर ही सवार थी.ट्रकों में लगी आग की चपेट में आने से पास में मौजूद छोटी परवत्ता निवासी उमेश मंडल, झब्बो मंडल, मनीष मंडल, मुकेश मंडल, राजीव मंडल, छोटू कुमार मंडल और जयमंगल टोला निवासी दिलीप मंडल गंभीर रूप से झुलस गये. बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग नियंत्रित की.

इधर हादसे से आक्रोशित लोगों ने जाह्नवी चौक के पास सड़क जाम कर दिया. हालात नियंत्रित करने नवगछिया पुलिस जिले के कई थाने से पुलिस बल भेजा गया. साथ में नवगछिया के एसडीओ व एसडीपीओ घंटों कैंप करते रहे. पदाधिकारियों के समझाने पर लोगों ने जाम तो हटा दिया लेकिन सड़क पर ट्रकों का मलबा और झुलस कर मर चुकी महिला का शव रहने के कारण शाम तक विक्रमशिला सेतु पर आवागमन ठप रहा. शाम साढ़े चार बजे ट्रकों का मलबा हटाया गया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version