भागलपुर : नये यातायात नियम बनने के बाद बाइक और कार चलाने वाले जो अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाये हैं, वह लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन विभाग की दौड़ लगा रहे हैं. नये नियम बनने के पहले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए हर दिन चालीस से पचास आवेदन आते थे, अब नये नियम के बाद आवेदन आने का सिलसिला दोगुना हो गया है.
अब हर दिन लगभग सौ आवेदन लाइसेंस के आने लगे हैं. परिवहन कार्यालय के काउंटर खुलने के पहले ही लोगों का आना शुरू हो जाता है. लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए लोगों की भीड़ रहती है. अब हर कोई लाइसेंस बनाना चाह रहा है, इसके बिना अब सड़क पर बाइक व कार चलाना कष्टदायी है.