तातारपुर व नाथनगर में एनएच 80 पर बनेगा फ्लाइओवर ब्रिज
भागलपुर : तातारपुर और नाथनगर जैसे संकरे रोड पर फ्लाइ ओवर ब्रिज जाम से राहत दिलायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर की ओर से एफओबी बनाने की संभावना तलाशनी शुरू कर दी गयी है. घोरघट से मिरजाचौकी के बीच हाइवे चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने वाली कंसल्टेंट एजेंसी से ही एफओबी के लिए रोड फिजिबिलिटी स्टडी […]
भागलपुर : तातारपुर और नाथनगर जैसे संकरे रोड पर फ्लाइ ओवर ब्रिज जाम से राहत दिलायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर की ओर से एफओबी बनाने की संभावना तलाशनी शुरू कर दी गयी है.
घोरघट से मिरजाचौकी के बीच हाइवे चौड़ीकरण का डीपीआर बनाने वाली कंसल्टेंट एजेंसी से ही एफओबी के लिए रोड फिजिबिलिटी स्टडी कराया जायेगा. दोनों जगहों पर अगर सात मीटर भी चाैड़ी जगह मिली, तो उनसे डीपीआर तैयार करायेगा और खुद से एफओबी बनायेगा. हाइवे चौड़ीकरण डीपीआर के लिए कंसल्टेंट एजेंसी चयन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. 11 सितंबर को फाइनेंसियल बिड खुलेगा.