फीडर बदलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश, तीन घंटे सड़क जाम

महिलाओं व युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोला घाट में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बुधवार को गोला घाट चौक जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बांस लगा व टायर जला नया बाजार से सराय चौक जाने वाली सड़क पर आवाजाही रोक दी. आक्रोशित बिजली अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 3:17 AM

महिलाओं व युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के गोला घाट में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बुधवार को गोला घाट चौक जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बांस लगा व टायर जला नया बाजार से सराय चौक जाने वाली सड़क पर आवाजाही रोक दी. आक्रोशित बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे.
लोगों ने बताया कि गोला घाट को पहले बिजली टीटीसी फीडर से मिलती थी. अब टीटीसी फीडर से हटा नाथनगर फीडर से जोड़ दिया है. इससे पहले से अधिक बिजली कट होने लगा है. बिजली कटौती से पेयजल संकट हो गया है. इसकी शिकायत कई बार बिजली दफ्तर में जाकर की गयी, लेकिन आश्वासन देकर बिजली अधिकारी लौटा देते हैं.
बिजली को लेकर दोपहर लगभग दो बजे से लगाये गये जाम की सूचना पर तातारपुर और विवि थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहे थे. उनकी मांग थी कि नाथनगर फीडर से हटा सप्लाई टीटीसी फीडर से करें, तब जाम हटायेंगे. मौके पर से पुलिस अधिकारी ने बिजली विभाग को फोन किया. आश्वासन मिलने के बाद शाम पांच बजे जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version