इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास
भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सुमृत मंडल कांप्लेक्स स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने बैंक के अलार्म का तार काट दिया था और बैंक के ताले में किसी भारी चीज से प्रहार करने का निशान मिला है. घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी […]
भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सुमृत मंडल कांप्लेक्स स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने बैंक के अलार्म का तार काट दिया था और बैंक के ताले में किसी भारी चीज से प्रहार करने का निशान मिला है.
घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी है. सिटी एएसपी ने सुमृत मंडल कांप्लेक्स में हो रही असामान्य घटनाओं को लेकर तिलकामांझी पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि उक्त कांप्लेक्स के बाहर से कई बाइक की चोरी हो चुकी है.