10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां लगे चापानल, करेंगे निरीक्षण

भागलपुर: कहां लगे हैं 17 हजार हैंडपंप. उसका स्थल निरीक्षण हमलोग करेंगे, उसके बाद ही इसे पास करेंगे. बेस्ट एनुअल जिला प्लान की बैठक में गुरुवार को जिप सदस्यों ने यह बात कही. उनका कहना था कि जिला में 30 पंचायत भवन कहां बन गये हैं इसकी सूची हमलोगों को चाहिए. मेयर दीपक भुवानियां ने […]

भागलपुर: कहां लगे हैं 17 हजार हैंडपंप. उसका स्थल निरीक्षण हमलोग करेंगे, उसके बाद ही इसे पास करेंगे. बेस्ट एनुअल जिला प्लान की बैठक में गुरुवार को जिप सदस्यों ने यह बात कही. उनका कहना था कि जिला में 30 पंचायत भवन कहां बन गये हैं इसकी सूची हमलोगों को चाहिए.

मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि इंदिरा आवास, हैंडपंप, नागरिक सुविधा से संबंधित जितने निर्माण कार्य हुए हैं उसकी सूची चाहिए. उन्होंने डीडीसी से कहा कि जो निर्माण होता है उसकी सूची सदस्यों को मिलनी चाहिए. मेयर ने यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह की बैठक में भी मैं ने पीएचइडी से सूची मांगी थी कि शहर में कहां 70 हैंड पंप लगाये गये हैं पर आज तक सूची नहीं दी गयी है.

पार्षद गौरव राय ने कहा कि जिस योजना को पास कराया जा रहा है उसकी जानकारी ही मुझे नहीं है. उमाशंकर रजक ने कहा कि कासिमपुर पंचायत में इंदिरा आवास एक ही व्यक्ति को तीन-तीन जगह दे दिया गया है. नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड पार्षद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत की जमीन पर ग्राम पंचायत पकरा द्वारा मनरेगा के तहत बांध का निर्माण कराया जा रहा है. जिला योजना पदाधिकारी विमलेश मिश्र ने बताया कि जानकारी के अभाव में पार्षदों ने निर्माण कार्य की सूची मांगी. यह बैठक पहली बार 2013-14 के लिए किया गया. इसमें 36 योजनाओं का प्लान बनाया गया है.

इसे राज्य सरकार को भेजा जायेगा. इसके बाद वहां से राशि आयेगी और निर्माण कार्य होगा. हमलोगों ने योजना को नहीं बल्कि योजना के आधार का अनुमोदन किया है. डीडीसी ने कहा कि अगली बार से होनेवाली बैठक के पूर्व सभी सदस्यों को बैठक में पारित होनेवाले विषयों की सूची दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सविता देवी ने की. इस मौके पर डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर एसएन सिंह, जिला के पार्षद, नगर पंचायत व नगर निगम के वार्ड पार्षद रश्मि रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें