वैकल्पिक लाइन से भी जलेगी बिजली
लाइन ट्रिपिंग की समस्या से निजात को वैकल्पिक लाइन की बाधा दूर भागलपुर : लाइन ट्रिपिंग की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए खींची जा रही वैकल्पिक लाइन की बाधा दूर हो गयी है. रेल लाइन क्रॉसिंग के एवज में रेलवे को 63 लाख की राशि देने के लिए बिजली विभाग तैयार है. […]
लाइन ट्रिपिंग की समस्या से निजात को वैकल्पिक लाइन की बाधा दूर
भागलपुर : लाइन ट्रिपिंग की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए खींची जा रही वैकल्पिक लाइन की बाधा दूर हो गयी है. रेल लाइन क्रॉसिंग के एवज में रेलवे को 63 लाख की राशि देने के लिए बिजली विभाग तैयार है. विभाग अगले दो दिनों में बैंक ड्राफ्ट से रेलवे की डिमांड को पूरा करेगा. रेलवे की डिमांड पूरी करने के लिए एसबीपीडीसीएल (हेडक्वार्टर) ने मंजूरी दी है. वहीं, फंड भी उपलब्ध करा दिया गया है.
बिजली विभाग की ओर से रेलवे को करीब एक लाख 30 हजार रुपये भी दिया था. मगर, उन्होंने सुपरविजन, एस्टिमेट आदि के लिए 65 लाख का डिमांड कर दी. पहले से जमा राशि के बाद करीब 63.70 लाख रेलवे का निकल रहा है. यह राशि देने के बाद रेलवे से एनओसी मिलते ही वैकल्पिक लाइन का काम रेल लाइन क्रॉसिंग पर पूरा हो जायेगा.
मेन लाइन ब्रेकडाउन तो वैकल्पिक लाइन से बिजली : सबौर ग्रिड से बरारी एवं सिविल सर्जन को आने वाली मेन लाइन यदि, ब्रेकडाउन होता है, तो भी शहर को बिजली मिलती रहेगी. ब्रेकडाउन की स्थिति में वैकल्पिक लाइन से उपकेंद्रों को आपूर्ति करायी जायेगी. वहीं, लाइन के ट्रिपिंग की भी समस्या लगभग दूर हो जायेगी.
वर्तमान में सबौर ग्रिड से बरारी उपकेंद्र की लाइन पर ही सेंट्रल जेल एवं मायागंज उपकेंद्र स्थापित है. वहीं, सिविल सर्जन उपकेंद्र की लाइन पर टीटीसी की बिजली स्थापित है. बरारी व सिविल सर्जन उपकेंद्र के ब्रेकडाउन पर बाकी सभी उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो जाती है.