गंगा का कहर: 14 नंबर सड़क पर भारी दबाव, गोपालपुर के ब्रह्मोत्तर बांध व सुकटिया सड़क से रिसाव शुरू

नवगछिया : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. गंगा के जलस्तर पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. अभी गंगा 32.50 सेंटीमीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 31.60 से 90 सेमी ऊपर है. अनुमंडल का इस्माइलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 8:29 AM

नवगछिया : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. गंगा के जलस्तर पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. अभी गंगा 32.50 सेंटीमीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान 31.60 से 90 सेमी ऊपर है. अनुमंडल का इस्माइलपुर प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गया है वहीं नये इलाके में भी पानी फैल गया है. नवगछिया प्रखंड के कई गांव भी बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. कलबलिया धार के पास तेतरी जाह्नवी चौक व 14 नंबर सड़क पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है. पानी का रिसाव भी तेजी से शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मिट्टी भरी बोरियां सड़क के किनारे डाली जा रही है. गोपालपुर प्रखंड के ब्रह्मोत्तर बांध व सुकटिया बाजार जाने वाली सड़क से बाढ़ के पानी का रिसाव शुरू होने से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के कई गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सीओ ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में कभी भी घुस सकता है पानी: पानी इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर में प्रवेश कर चुका है. जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो किसी भी समय पानी अंचल कार्यालय में प्रवेश कर सकता है. खगड़ा पंचायत के खगड़ा, बोरवा, गोनरचक, साहू परबत्ता का निचला इलाका, कनकी टोला, जगतपुर पंचायत के छर्रा पट्टी, कनकीटोला पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. नवगछिया के बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि शनिवार को बाढ़ का पानी आया है. पानी यदि ठहर गया तो पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध करायी जायेगी.
एसडीओ ने इस्माइलपुर में चापाकल व शौचालय लगवाने का दिया निर्देश: पिछले पांच दिनों से बाढ़ से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे इस्माइलपुर प्रखंड के लोगों के लिए एसडीओ मुकेश कुमार ने पीएचइडी के अभियंता को शौचालय और चापाकल लगवाने का निर्देश दिया है.
नवटोलिया के स्लुइस गेट से रिसाव
नारायणपुर: सिंहपुर पश्चिम पंचायत के नवटोलिया गांव के पास लगभग शनिवार को जीएन तटबंध में रिसाव शुरू हो गया. शिक्षक राजेश कुमार, कांग्रेस नेता कुंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, पंसस प्रतिनिधि रंधीर कुमार, सरपंच संजय सहनी ने सीओ रामजपी पासवान व बाढ़ नियंत्रण विभाग खगड़िया को फोन से जानकारी दी. बाढ़ नियंत्रण डिवीजन वन के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर लगभग 10:15 बजे से बचाव काम शुरू कराया. विभाग के एसइ संजय रमन, कार्यपालक अभियंता अमर सिंह, बाढ़ नियंत्रण बल के अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि बोरियों में बालू भरकर डाली जा रही है. रिसाव लगभग बंद है. खतरे की बात नहीं है.
गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी, बाढ़ का खतरा बढ़ा
गोपालपुर : गोपालपुर प्रखंड की तिनटंगा करारी, सुकटिया बाजार व डुमरिया चपरघट पंचायत के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

Next Article

Exit mobile version