रेल ट्रैकों की शुरू की पेट्रोलिंग, वॉकी-टॉकी और मोबाइल के साथ रहेगी जांच टीम

भागलपुर : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को भी सुबह तक सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. खानकित्ता-घोषपुर के बीच रेल ट्रैक पर बाढ़ के पानी का दबाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है और इसके कटाव का खतरा मंडराने लगा है. यह देख मालदा रेल डिवीजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 8:28 AM

भागलपुर : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को भी सुबह तक सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. खानकित्ता-घोषपुर के बीच रेल ट्रैक पर बाढ़ के पानी का दबाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है और इसके कटाव का खतरा मंडराने लगा है. यह देख मालदा रेल डिवीजन ने बचाव की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे कि रेल परिचालन प्रभावित न हो.

इसके लिए सीनियर डीइएन-कॉर्डिनेशन ने सभी पीडब्ल्यूआइ को मॉनसून पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. सीनियर डीइएन-कॉर्डिनेशन के निर्देश के आलोक में पीडब्ल्यूआइ ने रेल ट्रैकों पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. वहीं, रेल ट्रैकों की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनायी हैं.
इधर, दोहरीकरण लाइन पर एक किलोमीटर और सिंगल लाइन वाले सेक्शन पर हर दो किलोमीटर पर गैंग मैन, ट्रैक मैन द्वारा चौकसी बरती जायेगी. वहीं, जांच टीम वॉकी-टॉकी और मोबाइल के साथ रहेंगे. जांच में किसी तरह की कोताही न हो इसके लिए संबंधित स्टेशन के मास्टर या प्रबंधक पेट्रोलिंग बुक पर उनका हस्ताक्षर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version