शहर में डेंगू का कहर, पार्षद लगा रहे ठुमके

भागलपुर : शहर समस्याओं से जूझ रहा, डेंगू से लोग त्राहिमाम हैं, पर बड़े-बड़े वायदे कर चुनाव जीतनेवाले कई पार्षदों का शहर में दर्शन नहीं हो रहा. बता दें कि हाल में अविश्वास-विश्वास को लेकर जगह-जगह गोलबंदी के बाद कई पार्षद अचानक शहर में दिखने बंद हो गये. तरह-तरह की चर्चा के बीच अचानक रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 8:54 AM

भागलपुर : शहर समस्याओं से जूझ रहा, डेंगू से लोग त्राहिमाम हैं, पर बड़े-बड़े वायदे कर चुनाव जीतनेवाले कई पार्षदों का शहर में दर्शन नहीं हो रहा. बता दें कि हाल में अविश्वास-विश्वास को लेकर जगह-जगह गोलबंदी के बाद कई पार्षद अचानक शहर में दिखने बंद हो गये. तरह-तरह की चर्चा के बीच अचानक रविवार को दो वीडियो वायरल हुआ जिसमें कई पार्षद महिला नर्तकियों के साथ विभिन्न पोज में ठुमके लगाते, नर्तकी पर पैसे लुटाते और अन्य कई इसका आनंद लेते दिखे. इसमें एक नवजवान पार्षद का उत्साह कुछ ज्यादा ही है.

वह डांसर के साथ विभिन्न पोज में दिखे हैं. विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. पर यह साफ है कि कहीं एक साथ सब आनंद कर रहे हैं.
बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव के कुछ दिन पहले से ही पक्ष विपक्ष में जोड़-तोड़ शुरू हो गया था. इसी बीच पार्षदों के नेपाल ले जाने की भी चर्चा हुई. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर से अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा शुरू हो गयी है.
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष के लोगों की भी सरगरमी बढ़ गयी है. लोगों का कहना है कि 25 सितंबर को आनेवाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर यह तैयारी है. इसी को लेकर सब बाहर हैं. अब 25 को पता चलेगा कि पार्षद लौट रहे हैं या नहीं. दूसरी ओर दूसरे ग्रूप का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में यह सब गोलबंदी है. इसको लेकर शहर में तरह तरह की चर्चा रही.
वीडियो वायरल होने के बाद अपने अपने पार्षदों के खिलाफ लोगों में रोष है. सबका कहना है कि शहर संकट में है और पार्षद ठुमके लगा रहे हैं, नर्तकियों पर पैसे लुटा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version