Loading election data...

मदारगंज मुखिया के घर के पास ललन सिंह की गोली मार कर हत्या

कहलगांव : अमडंडा थाना अंतर्गत रतनपुर (मदारगंज) निवासी स्व रामनाथ सिंह के पुत्र ललन सिंह (40) की रविवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद गोली चलाने वाले सभी हमलावर फरार हो गये. घटना मदारगंज पंचायत के मुखिया पप्पू सिंह के घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 8:55 AM
कहलगांव : अमडंडा थाना अंतर्गत रतनपुर (मदारगंज) निवासी स्व रामनाथ सिंह के पुत्र ललन सिंह (40) की रविवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद गोली चलाने वाले सभी हमलावर फरार हो गये. घटना मदारगंज पंचायत के मुखिया पप्पू सिंह के घर के पास की बतायी जा रही है.
घटनास्थल पर कई अवैध हथियार मिलने की सूचना है.मृतक के पेट में बंदूक की गोली लगी है. आंत बाहर आ गयी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को ले जाने से रोक दिया. पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुई. देर रात तक शव मुखिया के मुख्य पथ स्थित घर के सामने रखा रहा.
ग्रामीणों ने बताया कि ललन सिंह मुखिया पप्पू सिंह के बगलगीर के रूप में जाने जाते थे. वे हर पल उनके साथ रहते थे. घटना की पुष्टि सनोखर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने की है. अमडंडा पुलिस मदारगंज के लिए निकल पड़ी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक कई राउंड फाइरिंग हुई.
खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चला पाया है. घटना स्थल पर मुखिया की स्काॅर्पियो मौजूद है. मृतक ललन सिंह अरसे से मुखिया के सुरक्षा कवच के रूप में दिन-रात साथ रहते थे. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय करीब आधा दर्जन लोग सहित मुखिया भी उपस्थित थे और जश्न का दौर चल रहा था. जश्न में रसरंजन की व्यवस्था होने की बात चर्चा में है. रात लगभग 1.30 बजे अमडंडा ओपी व सनोखर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version