पार्षदों की बैठक बुलाने का आदेश देर रात नगर आयुक्त ने लिया वापस
इधर पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने फेंकी गुगली भागलपुर : नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों व पदाधिकारियों के बीच एवं मोहल्ले में लोगों के बीच दिनभर नेपाल में पार्षदों के ठुमके चर्चा का विषय बना रहा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विरोधियों व वर्तमान मेयर-डिप्टी मेयर के पक्ष में गुणा-भाग जारी रहा. शहर की […]
इधर पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने फेंकी गुगली
भागलपुर : नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों व पदाधिकारियों के बीच एवं मोहल्ले में लोगों के बीच दिनभर नेपाल में पार्षदों के ठुमके चर्चा का विषय बना रहा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विरोधियों व वर्तमान मेयर-डिप्टी मेयर के पक्ष में गुणा-भाग जारी रहा. शहर की जनसमस्या व दुर्गा पूजा की तैयारी को देखते हुए नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने मंगलवार को अापात बैठक बुलायी थी.
इसे लेकर मेयर को पत्र लिखकर सभी पार्षदों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया था. हालांकि देर रात उन्होंने अपना आदेश वापस ले लिया. दरअसल अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद बैठक नहीं बुलायी जा सकती है.
अविश्वास प्रस्ताव के बाद नहीं हो सकती है बैठक: दिनभर की गतिविधियों व पूर्व डिप्टी मेयर की मांग तथा शहर की साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने बैठक बुलाने के संबंधित पत्र जारी किया था. पत्र जारी करने से पहले कानून की जानकारी लेने में चूक हुई. दरअसल अविश्वास प्रस्ताव के बाद पार्षदों की बैठक नहीं बुलायी जा सकती है. देर शाम नगर आयुक्त ने अपने आदेश को वापस ले लिया. इससे पहले मेयर व डिप्टी मेयर ने इस संबंध में कहा था कि बैठक बुलायी जा रही है तो वे जायेंगे और अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे.
नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों व शाखा कर्मचारी व शाखा प्रभारी पार्षदों के ठुमके पर चर्चा करते दिखे. साथ ही यह भी कह रहे थे कि जनप्रतिनिधियों का ऐसा काम शहर खासकर भागलपुर नगर निगम को शर्मिंदा कर रहा है. सभी एक-दूसरे के मोबाइल में पार्षदों से संबंधित वीडियो को ट्रांसफर करने में लगे थे. इसी बीच नगर निगम कार्यालय स्थित अपने कक्ष में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पार्षद हंसल सिंह व अनिल पासवान पहुंचे. एक घंटे तक गुफ्तगू करके निकल गये. पार्षदों के डांस को लेकर ना कोई खंडन करने आया, न ही समर्थन करने आया.
बोलीं मेयर : मुझे कुछ मालूम नहीं:मेयर सीमा साहा ने कहा कि बैठक होगी तो जरूर जाऊंगी. वहीं उन्होंने नेपाल में पार्षदों का बार-बाला के साथ ठुमके वाला वीडियो वायरल होने मामले पर बोली कि इस मामले कुछ भी नहीं मालूम है. हां यह जरूर मालूम है कि सभी पार्षद शहर में उपस्थित हैं.