तार टूट कर गिरा, भागलपुर जमालपुर रेल रूट पर दो घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित
भागलपुर/अकबरनगर : अकबरनगर-नाथनगर के बीच किमी संख्या 312/9 के नजदीक मंगलवार सुबह 7:30 बजे के करीब ओवर हेड तार (ओएसइ) टूट कर गिर गया. इस बीच जमालपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक की नजर पड़ी, तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की गयी. बावजूद, इसके मालगाड़ी आगे कुछ दूर जाकर […]
भागलपुर/अकबरनगर : अकबरनगर-नाथनगर के बीच किमी संख्या 312/9 के नजदीक मंगलवार सुबह 7:30 बजे के करीब ओवर हेड तार (ओएसइ) टूट कर गिर गया. इस बीच जमालपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक की नजर पड़ी, तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की गयी. बावजूद, इसके मालगाड़ी आगे कुछ दूर जाकर रुकी. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
दरअसल, मालगाड़ी जमालपुर से टेकानी गुड्स यार्ड जा रही थी. मालगाड़ी अकबरनगर स्टेशन के बाद मुरारपुर हॉल्ट के पार ही पहुंची थी कि ड्राइवर नजर टूटे हुए तार पर पड़ी. मालगाड़ी के स्पीड को कंट्रोल कर रोका और फिर इसकी सूचना संबंधित स्टेशन को दी गयी. इधर, सूचना मिलने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तार को जोड़ कर ओएचइ लाइन को दुरुस्त किया गया. इसके बाद सुबह 9:25 बजे के करीब से परिचालन शुरू हुआ.
दूसरे स्टेशनों पर खड़ी रहीं ट्रेनें : ओवर हेड तार टूट कर गिरने से भागलपुर-जमालपुर रेल रूट के डाउन लाइन पर दो घंटे के करीब ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इसके चलते 53042 जयनगर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर और 53416 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर सुलतानगंज और बरियारपुर स्टेशन पर खड़ी रही.
फंसी रही कई ट्रेनें: अकबरनगर-नाथनगर के बीच टूटे ओवर हेड को जोड़ कर ट्रेन का परिचालन बहाल हो गया, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद सुबह 10 बजे के करीब इलेक्ट्रिक टावर वैगन का इंजन फेल कर गया. इसके चलते फिर से डाउन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. इससे इंटरसिटी व विक्रमशिला ट्रेन का परिचालन प्रभावित रही.
यात्रियों ने बताया कि बाढ़ के कारण सड़क मार्ग भी बाधित है. वाहनों से भी जाना मुश्किल हो रहा है. यात्री बार-बार स्टेशन प्रबंधक से ट्रेन खुलने की जानकारी ले रहे थे. कई यात्रियों ने तो रेलवे के बड़े अधिकारी को फोन से जानकारी देकर ट्रेन रवाना करने की मांग की. इसके बाद कई रेल अधिकारी अकबरनगर स्टेशन पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को समझा कर शांत कराया. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि तार को दुरुस्त करने के बाद करीब एक बजे ट्रेन रवाना किया गया.