धारा 370 हटा कर आजादी की दूसरी लड़ाई जीती
ितलकामांझी के वृंदावन हॉल में कार्यक्रम आयोजित राजस्व व भूूमि सुधार मंत्री ने भाजपा के कार्यक्रम को िकया संबोधित भागलपुर : पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत सरकार ने देश के इतिहास में एक बड़ा निर्णय लिया, धारा 370 खत्म किया. इसको खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर में अमन-चैन है. […]
ितलकामांझी के वृंदावन हॉल में कार्यक्रम आयोजित
राजस्व व भूूमि सुधार मंत्री ने भाजपा के कार्यक्रम को िकया संबोधित
भागलपुर : पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मजबूत सरकार ने देश के इतिहास में एक बड़ा निर्णय लिया, धारा 370 खत्म किया. इसको खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर में अमन-चैन है. उक्त बातें तिलकामांझी स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि वोट के सौदागरों की नहीं चली.
विपक्ष के भी कई सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में साथ देकर देश की अखंडता को बरकरार रखने में सहयोग किया, जो धन्यवाद के पात्र हैं. सरकारी योजना संपूर्ण देश के तरह जम्मू कश्मीर में भी लागू होगी और कश्मीर की तस्वीर और तकदीर बदलेगी. उन्होंने अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि व बाढ़ की विभीषिका झेल रहे क्षेत्रवासियों को सहयोग करने की कार्यकर्ताओं से अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने कहा कि अधिकार नहीं कर्तव्य भाव से भारत विश्व गुरु था, जिसके बदौलत हमारा इतिहास काफी गौरवशाली रहा है.
अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम का संचालन जन जागरण अभियान के जिला संयोजक दीपक सिंह, विषय परिवेश सह संयोजक अभिनव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ने किया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष नभय चौधरी, अभय बर्मन, राजीव मुन्ना, ललन पासवान, डॉ प्रीति शेखर, विजय कुशवाहा, प्रो किरण सिंह, दिलीप निराला, संतोष कुमार, आशा ओझा, सोनू घोष, गुड्डू शुक्ला, अजय कनोडिया, भरत शाह, मुरारी पासवान, सुधीर पांडे, देवव्रत घोष, रामदेव साह, उमाशंकर, प्रभाष सिंह, शिव बालक तिवारी, नरेंद्र झा, माला सिंह, मनीष दास, प्रिंस मंडल, संजीव सिंह, श्वेता सिंह, लीना सिन्हा, संगीता सिन्हा, विदुवाला सिंह, नीतू चौबे, बद्री मंडल, ऋषिकेश सिंह, मिंकू तिवारी, पंकज सिंह, अमरजीत शाह, अनुपलाल साह, प्रणव दास, पृथ्वी राज, गुड्डू राय के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.