21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड के साथ करार पर संकट के बादल

भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी के काम में लेटलतीफी को लेकर नगर विकास विभाग को कंपनी के स्तर पर शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के छह प्रोजेक्ट में से सिर्फ दो प्रोजेक्ट का डीपीआर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) 28 सितंबर तक दे पायी है. दोनों प्रोजेक्ट कमांड एंड […]

भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी के काम में लेटलतीफी को लेकर नगर विकास विभाग को कंपनी के स्तर पर शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के छह प्रोजेक्ट में से सिर्फ दो प्रोजेक्ट का डीपीआर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) 28 सितंबर तक दे पायी है.

दोनों प्रोजेक्ट कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जुड़े हैं. विकास से संबंधित शेष चार प्रोजेक्ट पर अभी संतोषजनक प्रगति नहीं है. जबकि पीएससीएल को जुलाई में हुए करार के तहत सभी प्रोजेक्ट का डीपीआर 60 दिन में देना था. इस बारे में भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर विकास व आवास विभाग को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है. सूत्रों की मानें तो करार में नगर विकास व आवास विभाग ने अहम भूमिका निभायी थी.

इस कारण प्रोजेक्ट वाइज देरी को लेकर अवगत कराते हुए आपत्ति भी जतायी गयी है. माना जा रहा है कि अगर तय समय में प्रोजेक्ट के डीपीआर नहीं बनेंगे, तो करार पर संकट के बादल छा सकते हैं. यह भी संभावना जतायी जा रही है कि भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट का डीपीआर बनाने के लिए नये प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीडीएमसी) के विकल्प पर भी काम शुरू करें. हालांकि इसकी कोई अाधिकारिक पुष्टि नहीं है, मगर प्रोजेक्ट में देरी को लेकर सभी गंभीर हैं. याद रहे पिछली बैठक में भी पीडीएमसी सदस्य को फटकार लगी थी.

जुलाई में पीएससीएल से हुआ था करार : याद रहे इसी वर्ष जुलाई में नगर विकास एवं आवास विभाग ने भागलपुर को स्मार्ट बनाने के लिए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) को प्रोजेक्ट बनाने का जिम्मा सौंप था. करार के पहले चरण में पटना विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) को 925 करोड़ लागत वाले छह कार्यों की डीपीआर 60 दिन में तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें