सड़कें क्षतिग्रस्त, पुल व बांध पर दबाव
भागलपुर : पूर्व बिहार-कोसी के जिलों में बाढ़ विकराल रूप धारण कर चुका है. गंगा सभी जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं महानंदा सहित अन्य छोटी नदिया फिर से बौरा गयी हैं. कटिहार में बांध सह सड़क बुधवार की रात ध्वस्त हो गया, वहीं सुलतानगंज-मुंगेर के बीच स्थित घोरघट पुल […]
भागलपुर : पूर्व बिहार-कोसी के जिलों में बाढ़ विकराल रूप धारण कर चुका है. गंगा सभी जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं महानंदा सहित अन्य छोटी नदिया फिर से बौरा गयी हैं. कटिहार में बांध सह सड़क बुधवार की रात ध्वस्त हो गया, वहीं सुलतानगंज-मुंगेर के बीच स्थित घोरघट पुल पर संकट कायम है.
पुल में कई जगहों पर दरारें आ गयी हैं. हजारों बाढ़ पीड़ित एनएच के किनारे बारिश के बीच जिंदगी बिता रहे हैं. भागलपुर के सबौर में एनएच-80 पर कई जगह पानी बह रहा है. छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गयी है. बांध-सड़क टूटने की अफवाह के कारण बाढ़ पीड़ित व अधिकारी रात को परेशान रहते हैं. कटिहार जिले में महानंदा नदी के जलस्तर में फिर से अप्रत्याशित वृद्धि शुरू हो गयी है. गुरुवार को महज आठ घंटे के भीतर इस नदी के जलस्तर में 30 सेंटीमीटर से अधिक का इजाफा हो गया है.
दूसरी तरफ गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में कोई कमी नहीं है. गुरुवार को इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. लखीसराय में शाम्हो प्रखंड की तीन पंचायत सलहा सैदपुर बरारी वन व बरारी तथा अकबरपुर बरारी तीन पंचायत के लगभग दर्जन भर गांव बाढ सें प्रभावित है.
सड़क मार्ग से आवागमन अवरुद्ध है, लोग नाव से ही आवागमन कर पा रहे हैं. भागलपुर के सुलतानगंज में कमरगंज, गनगनिया, अकबरनगर, तिलकपुर, महेशी, ई चिचरौन, किसनपुर पंचायत के कई गांव में गुरुवार को पानी घुस गया. बाढ़ पीड़ित बेघर होकर इधर-उधर शरण लिये हुए हैं. गुरुवार को सुलतानगंज-अकबरनग क्षेत्र के कई मार्गों पर पानी का बहाव तेज हो गया.
सुलतानगंज-बरियारपुर के मुख्य मार्ग के घोरघट बेली ब्रिज पर पानी का दवाब अधिक हो जाने से पुल पर खतरा अधिक उत्पन्न हो गया है. सुलतानगंज-शाहकुंड मार्ग के महतो बाबा स्थान के समीप सड़क पर दो फीट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है. पानी के बहाव के कारण सड़क का कटाव तेज गति से होने लगा. बिहपुर (भागलपुर) के नरकटिया के पास जमींदारी तटबंध में कटाव का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब नदी की तरफ से करीब 15 फीट के दायरे में सड़क का भी कटाव हो रहा है.